- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
उतरन की मासूम-सी इच्छा हो चुकी ह...
Home » उतरन की मासूम-सी इच्छा हो च...
उतरन की मासूम-सी इच्छा हो चुकी हैं बेहद बोल्ड, कभी नहीं देखा होगा टीना दत्ता का इतना हॉट अवतार! (Uttaran Fame Tina Datta’s Bold And Hot Avatar)

उतरन शो अपने समय में काफ़ी पॉप्युलर था और उसकी पॉप्युलैरिटी का आलम ये है कि उसके लीड एक्टर्स को लोग आज भी उनके कैरेक्टर्स के नाम से ज़्यादा जानते हैं. उतरन में सबसे ज़्यादा पॉप्युलर हुई थी इच्छा और तपस्या. इच्छा का रोल निभाया था टीना दत्ता ने और तपस्या बनी थीं रश्मि देसाई.
इच्छा का रोल काफ़ी पॉज़िटिव था. टीना ने इसे बेहद कन्विन्सिंग तरीक़े से निभाया भी था क्योंकि इच्छा के रोल के लिए जिस मासूमियत की ज़रूरत थी वो टीना के चेहरे में थी. इच्छा एक सीधी सादी सिम्पल सी लड़की थी. टीना को इस रोल में बेहद पसंद किया गया और लोग उन्हें इच्छा के नाम से ही जानने लगे.
टीना को उसके बाद भी जो रोल्स ऑफ़र हुए वो सीधी सादी संस्कारी बहू या बेटी के ही थे. वो डायन शो में भी नज़र आई थीं जिसमें वो संस्कारी लड़की के रोल में ही थीं.
लेकिन टीना ने ठान लिया कि वो अपनी इमेज बदलेंगी क्योंकि वो एक ही तरह के रोल्स नहीं करना चाहतीं. टीना का मानना है कि वो बोल्ड किरदार भी निभा सकती हैं और पिछले काफ़ी समय से टीना काफ़ी हॉट फोटोशूट्स करवा रही हैं, जिनमें उनका बोल्ड अंदाज़ देख लोग दंग रह गए. टीना अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर पिक्स शेयर करती रहती हैं और सोशल मीडिया पर वो काफ़ी एक्टिव भी हैं. फैंस को भी उनका ये अवतार बेहद पसंद आता है, आप भी देखें उनका हॉट लुक.
टीना की बॉडी भी बेहद टोंड है और उन पर हर तरह के कपड़े अच्छे ही लगते हैं. बिकिनी में भी वो लग रही हैं ब्यूटिफ़ुल.
टीना की सबसे बड़ी ख़ासियत यही है कि उनके चेहरे पर एक बच्चों की सी इनोसेंसी है और इसी वजह से वो कभी भी वलगर नहीं लगतीं, हर लुक में वो क्यूट ही नज़र आती हैं.
टीना का ये गोल्डन मोनोकिनी में किया गया शूट भी काफ़ी सुर्खियाँ बटोर चुका है और वायरल हो चुका है. इस लुक में टीना परी के गेटअप में हैं जो काफ़ी अलग और हॉट है.
टीना ने वैसे बॉलीवुड की चंद फ़िल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी काम किया है, जिनमें परिणीता मूवी भी है, उन्होंने चोखेर बाली में भी काम किया है.
इन तस्वीरों से ये तो तय हो गया कि ये संस्कारी बहू बोल्ड और सेक्सी बेब भी बन सकती है और ये हैं कम्प्लीट एक्ट्रेस की निशानी कि वो हर किरदार में फिट बैठे.
टीना ने ग्रीनरी को प्रोमोट करने के लिए ये बिकिनी शूट कराया था लेकिन इसके लिए उन्हें ट्रोल भी काफ़ी किया गया था. कुछ लोगों का कहना था कि ग्रीनरी तो बहाना है, इनका असली मक़सद जिस्म दिखाना है और ऐसे बेहतर कॉज़ के लिए ये कपड़े सही नहीं.
स्मोकिंग के ख़िलाफ़ अवेयरनेस के लिए टीना ने सिगरेट के साथ भी शूट कराया है. इसमें सिगरेट को हाथों में थामे टीना नज़र आ रही हैं और लोगों को स्मोकिंग के नुक़सान के बारे में भी बता रही हैं.