मिलिंद सोमन सबकी इंस्पिरेशन हैं, उनकी उम्र जितनी बढ़ रही है वो उतने ही फिट और हॉट होते जा रहे हैं. वो ना सिर्फ़ फ़िटनेस फ़्रीक हैं बल्कि दूसरों को भी मोटीवेट करते रहते हैं.
हाल ही में वो अपने 55वे जन्मदिन पर एक अनोखे अंदाज़ में नज़र आए, वो गोवा के समंदर किनारे बिना कपड़ों के दौड़ लगा रहे थे और उन्होंने अपनी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर भी की, जिसको कैप्शन दिया हैप्पी बर्थडे टु मी!
लोगों ने इस तस्वीर पर खूब मज़ेदार कमेंट्स किए और मिलिंद को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं. दरअसल मिलिंद इस तस्वीर के ज़रिए फिटनेस के लिए लोगों को मोटिवेट करना चाहते थे और यही संदेश छिपा था उनकी इस न्यूड फोटो में.
हालाँकि यह कोई पहला मौक़ा नहीं है जब मिलिंद इस तरह बिना कपड़ों के नज़र आई. अपने मॉडलिंग के दोनों में टफ़ शूज का एड करके वो काफ़ी सुर्खियाँ बटोर चुके हैं. इसमें वो न्यूड थे और साथ थीं उनकी गर्लफ़्रेंड मधु सप्रे.
मिलिंद ने इससे पहले भी एक थ्रोबैक पिक शेयर की थी वो भी काफ़ी हॉट थी. मिलिंद स्विमिंग चैम्पियन रह चुके हैं और अब वो रनिंग पे ध्यान देते हैं. उनका फ़िटनेस लेवल ग़ज़ब का है.
बहरहाल लोग उनको हाल की तस्वीर से काफ़ी खुश हैं और ग़ज़ब के कमेंट्स भी कर रहे हैं.
कुछ लोग उनसे मोटिवेशन भी ज़रूर लेते दिखे.