Close

उम्र पचपन की, दिल बचपन का… आख़िर क्यों बिना कपड़ों के ही गोवा के बीच पर दौड़े मिलिंद सोमन, लोगों ने भी लिए खूब मज़े! (Viral Picture: Milind Soman Runs Naked On The Beach, Fans Respond With Hilarious Memes)

मिलिंद सोमन सबकी इंस्पिरेशन हैं, उनकी उम्र जितनी बढ़ रही है वो उतने ही फिट और हॉट होते जा रहे हैं. वो ना सिर्फ़ फ़िटनेस फ़्रीक हैं बल्कि दूसरों को भी मोटीवेट करते रहते हैं.
हाल ही में वो अपने 55वे जन्मदिन पर एक अनोखे अंदाज़ में नज़र आए, वो गोवा के समंदर किनारे बिना कपड़ों के दौड़ लगा रहे थे और उन्होंने अपनी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर भी की, जिसको कैप्शन दिया हैप्पी बर्थडे टु मी!

लोगों ने इस तस्वीर पर खूब मज़ेदार कमेंट्स किए और मिलिंद को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं. दरअसल मिलिंद इस तस्वीर के ज़रिए फिटनेस के लिए लोगों को मोटिवेट करना चाहते थे और यही संदेश छिपा था उनकी इस न्यूड फोटो में.

https://twitter.com/milindrunning/status/1323838475800440832?s=21

हालाँकि यह कोई पहला मौक़ा नहीं है जब मिलिंद इस तरह बिना कपड़ों के नज़र आई. अपने मॉडलिंग के दोनों में टफ़ शूज का एड करके वो काफ़ी सुर्खियाँ बटोर चुके हैं. इसमें वो न्यूड थे और साथ थीं उनकी गर्लफ़्रेंड मधु सप्रे.

Milind Soman

मिलिंद ने इससे पहले भी एक थ्रोबैक पिक शेयर की थी वो भी काफ़ी हॉट थी. मिलिंद स्विमिंग चैम्पियन रह चुके हैं और अब वो रनिंग पे ध्यान देते हैं. उनका फ़िटनेस लेवल ग़ज़ब का है.

Milind Soman

बहरहाल लोग उनको हाल की तस्वीर से काफ़ी खुश हैं और ग़ज़ब के कमेंट्स भी कर रहे हैं.

Milind Soman
Milind Soman
Milind Soman
Milind Soman
Milind Soman

कुछ लोग उनसे मोटिवेशन भी ज़रूर लेते दिखे.

Milind Soman
Milind Soman
Milind Soman
Milind Soman
Milind Soman

यह भी पढ़ें: कृष्णा अभिषेक ने कश्मीरा की सेक्सी पिक शेयर कर उसे बिरयानी कहा, तो ट्रोलर्स बोले- पत्नी की ऐसी तस्वीर पोस्ट करते शर्म नहीं आती? (Actor Krushna Abhishek Gets Trolled For Posting Kashmera Shah’s Sexy Pic And Calling Her Biryani)

Share this article