Close

क्या शादी के तीन साल बाद यामी गौतम बनने जा रही हैं मां? लेटेस्ट वीडियो में बेबी बंप छिपाती नज़र आईं एक्ट्रेस (Yami Gautam Expecting First Baby After Three Years Of Marraige? Latest Video Sparks Pregnancy Rumours)

बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक यामी गौतम (Yami Gautam) की एक्टिंग का हर कोई दीवाना है. भले ही वो कम फिल्में करती हैं, लेकिन अपनी अपनी बेहतरीन एक्टिंग की छाप छोड़ने से कभी नहीं चूकती. एक्ट्रेस ने तीन साल पहले इंडस्ट्री के ही बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक आदित्य धर (Aditya Dhar) के साथ शादी रचाई थी और दोनों एक साथ इतने परफेक्ट लगते हैं कि उनकी कपल फोटोज़ देखना फैंस किए विजुअल ट्रीट से कम नहीं होता.

खैर अब यामी गौतम की तरफ से एक बड़ी गुड न्यूज़ आ रही है. अगर सूत्रों पर यकीन किया जाए तो 35 साल की एक्ट्रेस शादी के तीन साल बाद मां बनने वाली (Yami Gautam Expecting First Baby) हैं. जी हां, यामी आदित्य धर के साथ अपना पहला बच्चा एक्सपेक्ट कर रही हैं. वो प्रेग्नेंट (Yami Gautam pregnant) हैं.

दरअसल हाल ही में यामी को पति आदित्य धर और मां संग मुंबई में एक स्टोर के बाहर स्पॉट किया गया, जहां उनका बेहद खूबसूरत लुक देखने को मिला. पिंक प्रिंटेड सूट, मैचिंग दुपट्टा, कानों में झूमके, आखों में काला चश्मा, माथे पर बिंदी और खुले बालों में यामी कमाल की खूबसूरत लग रही थीं, वहीं, उनके पति आदित्य व्हाइट कुर्ता के साथ ब्लू जैकेट पहने हैंडसम दिख रहे थे. 

लेकिन इस बीच फैंस ने नोटिस किया कि यामी लगातार दुपट्टे से अपनी टमी छिपाने की (Yami Gautam hides baby bump) कोशिश कर रही हैं. बस फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि यामी प्रेग्नेंट हैं और उनका बेबी बंप साफ दिख रहा है और वो दुपट्टे से अपना बंप छिपाने की कोशिश कर रही हैं. इतना ही नहीं कुछ फैंस तो यहां तक कह रहे हैं कि यामी के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी दिख रहा है.

हालांकि कपल ने इन रूमर्स पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. लेकिन उनके दुपट्टे लेने की स्टाइल से फैंस ने अंदाजा लगा लिया कि वो प्रेग्नेंट हैं और सोशल मीडिया पर लगातार लोग कपल को बधाइयां दे रहे हैं. 

बता दें कि यामी गौतम और आदित्य धर की मुलाकात फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. साल 2021 में दोनों ने एक्ट्रेस के होमटाउन हिमाचल प्रदेश के मंडी में शादी रचा ली थी. उनकी शादी इतने सिंपल तरीके से हुई थी कि सोशल मीडिया पर कई दिनों तक शादी सुर्खियों में छाई रही थी.

Share this article