शादी के बाद 6 साल प्रिंस नरूला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) पैरेंट्स (Parents) बनने वाले हैं. हाल ही में बिग बॉस 9 को एक्स कंटेस्टेंट (बिग Boss 9 Ex Contestant) युविका चौधरी ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग (Latest Vlog) में अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी (Pregnency Journey) के बारे में ढेर सारी बातें बताई.
छोटे पर्दे के पापुलर कपल युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की खुशियां इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. जल्द ही कपल के घर में उनका पहला बच्चा आने वाला है.
बिग बॉस 9 की एक्स कंटेस्टेंट युविका चौधरी ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर ढेर सारी बातों का खुलासा किया. युविका चौधरी ने बताया कि वे और उनके पति प्रिंस IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) टेकनीक के जरिए अपने फर्स्ट बेबी का वेलकम करने जा रहे हैं.
पैरेंट्स बनने के लिए उन्होंने इस टेक्नीक का सहारा लिया है. जानकारी के लिए बता दें कि आईवीएफ के जरिए वे सभी महिलाएं कंसीव कर सकती हैं, जो नेचुरल प्रेग्नेंसी कंसीव नहीं कर पाती हैं.
अपने ब्लॉग में एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में होने वाले बदलाव के बारे में बताते हुए कहा कि प्रेग्नेंसी फेज में वे अपनी बॉडी में काफी बदलाव फील कर रही हैं. वे खुद को पहचान नहीं पा रहीं, लेकिन वे इस पलों को एन्जॉय कर रही हैं. डिलीवरी के बाद सब ठीक हो जाएगा. हां, मैंने आईवीएफ के जरिए प्रेग्नेंसी कंसीव की है. मैंने इस टेक्नोलॉजी को क्यों चुना है, इसके बारे में जल्द ही आप सभी को बताऊंगी.
एक्ट्रेस ने बताया कि मैं बहुत-सी चीजें अपने फैंस के साथ शेयर करना चाहती हूं जिससे महिलाओं को उस तकलीफ से न गुजरना पड़े, जो मैंने सहन की है.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘मेरे हसबैंड प्रिंस नरूला मेरा इस वक्त बहुत अच्छी तरह से ख्याल रख रहे हैं. मैं अपने इस खूबसूरत फेज को बहुत अच्छी तरह से एन्जॉय कर रही हूं.
फिलहाल इस वक्त उनका डेली शेड्यूल काफी अस्त-व्यस्त है। वो आधी रात में जागती हैं और सुबह 4 बजे सोती हैं.