Close

करियर में कामयाबी के लिए अपनाएं सही एटीट्यूड (5 Proven Tips For A Successful Career)

Tips For A Successful Career किसी ने ख़ूब ही कहा है, नज़र बदलो, नज़ारे बदल जाएंगे, कश्ती बदलों, किनारे बदल जाएंगे. जी हां, ज़िंदगी के हर पहलू को देखने का हमारा नज़रिया ही हमें दूसरों से अलग बनाता है. यह नज़रिया, व्यवहार का तरीक़ा ही एटीट्यूड है, जो जॉब (Job) में हमारी अलग पहचान बनाता है और सफलता (Success) की बुलंदियों तक पहुंचाता है. इतना ही नहीं, एक्सपर्ट्स की मानें तो, सही एटीट्यूड करियर के साथ-साथ ज़िंदगी के क़दम पर आपको कामयाबी ही दिलाता है. हर व्यक्ति अपनी ज़िंदगी का लगभग 30% समय जॉब पर बिताता है, इसलिए जॉब देते व़क्त एम्प्लॉयर्स हमेशा व्यक्ति के एटीट्यूड को प्राथमिकता देते हैं. हर कोई चाहता है कि उनके साथ काम करनेवाले व्यक्ति का एटीट्यूड सही हो, क्योंकि काम की सफलता के लिए सही एटीट्यूडवाले लोग और सही माहौल दोनों मायने रखते हैं. तो देर किस बात की, आज ही अपने एटीट्यूड पर गौर फरमाएं और देखें कि क्या आपमें है सही एटीट्यूड? समझें एटीट्यूड की परिभाषा? द एडवांस्ड लर्नर्स डिक्शनरी ऑफ करंट इंग्लिश के अनुसार, ‘एटीट्यूड हर किसी का ज़िंदगी को देखने का नज़रिया है. यह सोचने, महसूस करने और व्यवहार करने का तरीक़ा है. दूसरे शब्दों में कहें, तो एटीट्यूड का मतलब स़िर्फ यह नहीं कि हम किस तरह सोचते हैं, बल्कि यह हमारे समझने की शक्ति, हमारे एहसासात और काम करने के तौर-तरीक़ों के साथ ही जीवन के प्रति हमारे रवैये को भी दर्शाता है. एटीट्यूड बदलने के 5 बेसिक ट्रिक्स एटीट्यूड को समझने के बाद अगर आपको लग रहा है कि आपका एटीट्यूड भी सही नहीं है, तो एटीट्यूड बदलने के लिए अपनाएं 5 बेसिक ट्रिक्स. Tips For A Successful Career 1. अपने एटीट्यूड को बदलने के लिए सबसे पहले ईमानदारी के साथ अपना आत्म-विश्‍लेषण करें और अपनी कमज़ोरियों को पहचानें. इससे आपको पता चलेगा कि क्या बदलना या इंप्रूव करना है? 2. अपने लिए एक ऐसा रोल मॉडल तलाशें, जिसकी तरह आप बनना चाहते हैं. उसके जैसा एटीट्यूड अपनाकर आप अपनी कमज़ोरियों को दूर कर सकते हैं. और भी पढ़ें: ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहने के 8 स्मार्ट टिप्स (8 Smart Tips To Deal With Office Politics) 3. इस बात पर गौर करें कि आपका बदला हुआ एटीट्यूड आपके करियर को किस प्रकार प्रभावित करेगा. अगर आपको लगता है कि ऐसा करने से ऑफिस में आपकी पोज़ीशन अच्छी होगी, आपका रुतबा बढ़ेगा और बॉस की नज़रोंमेंे एक अच्छी ईमेज बनाने में आप कामयाब होंगे, तो बेहिचक आगे बढ़ें. अपने माइंड को पहले से ही सेट करने से इस दौर से गुज़रने व़क्त होनेवाली चुनौतियों को आप बख़ूबी निभा पाएंगे. Successful Career Guide 4. आपकी संगति का आपके जीवन पर गहरा प्रभाव होता है. अगर आपके दोस्त आपके सुधरने की राह में रोड़ा साबित हो रहे हैं, तो उनसे दूरी बनाएं और किसी आशावादी और जीवन के प्रति सही एटीट्यूड रखनेवाले व्यक्ति से मेलजोल बढ़ाएं. इससे आपके बदलाव की राह और आसान हो जाएगी. 5. अक्सर हमारे और हमारे लक्ष्य के बीच हम ही बाधा बनकर खड़े रहते हैं, क्योंकि हमें लगता है कि शायद यह हमसे नहीं होगा. इस निगेटिव एटीट्यूड को दूर कर आपको ख़ुद में पॉज़ीटिव एटीट्यूड लाना होगा, वरना हर मोर्चे पर आपको अपनी कमज़ोरियों के कारण मात खानी पड़ेगी. इसलिए ख़ुद पर विश्‍वास रखें कि आप यह कर सकते हैं. और भी पढ़ें: क्या आप बार-बार जॉब बदलते हैं (Do You Change Jobs Frequently)

Share this article