Close

9 वास्तु टिप्स: बेडरूम में क्या हो, क्या न हो? (9 Vastu Tips For Your Bedroom)

Vastu Tips For Bedroom वास्तु (Vastu) के अनुसार- बेडरूम (Bedroom) घर का वह महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, जहां पर दंपति अपना अधिकतर समय व्यतीत करते हैं, इसलिए बेडरूम में ऐसी चीज़ें को न रखें, जिससे उनके रिश्तों में रुकावट या दरार आए. हम यहां पर दंपतियों के लिए कुछ टिप्स (Tips) बता रहे हैं- Vastu Tips For Bedroom 1. बेडरूम सजाकर रखें, यहां कबाड़ न जमा होने दें. 2. इस कमरे में पानी से संबंधित कोई तस्वीर न लगाएं. चाहें तो पहाड़ की तस्वीर लगा सकते हैं. 3. बेडरूम में अपराजिता का पौधा रखें.  Bedroom Vastu Tips 4. बेडरूम में आंसूवाली व उदास चेहरोंवाली पेंटिंग न लगाएं. इससे रिश्तों में नीरसता बढ़ती है. और भी पढ़ें: वास्तु के अनुसार कैसा हो घर? (14 Basic Vastu Tips For Your Home) 5. बेडरूम में फ्रिज या कंप्यूटर आदि नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इनसे निकलने वाली हानिकारक तरंगें शरीर पर दुष्प्रभाव डालती हैं, पर यदि टीवी रखना ही होे, तो उसे कैबिनेट के अंदर या ढंककर रखें. Bedroom Vastu Tips 6. कभी-कभी पति-पत्नी में मनमुटाव का कारण बच्चा न होना भी होता है, इसलिए जो महिलाएं गर्भधारण नहीं कर पा रही हैं, वे बेडरूम की दक्षिण-पश्‍चिम दीवार पर बच्चे या खिलते फूलों की फोटो लगाएं. 7. बेडरूम में खिड़की के पास बेड नहीं होना चाहिए. 8. बेडरूम में मौसमी फल रखने चाहिए. 9. बेडरूम की बाहरी दीवारों पर टूट-फूट या दरार नहीं होनी चाहिए. और भी पढ़ें: इन 9 फेंगशुई टिप्स से दूर करें घर की निगेटिव एनर्जी (9 Feng Shui Tips To Cleanse Your Home From Negative Vibes)

Share this article