Link Copied
गोल्फर अदिति की अद्वितीय विजय (Aditi’s incredible win)
रियो ओलिंपिक 2016 में दुनियाभर में देश का नाम गोल्फ में रोशन करनेवाली अदिती अशोक (Golfer Aditi) ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में हीरो महिला इंडियन ओपन ख़िताब जीतकर इतिहास रच दिया. इस जीत के साथ ही वह इंडियन ओपन का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई.
गोल्फ में भारत की ओर से अदिति ने दुनिया को यह जता दिया है कि भारतीय गोल्फर किसी से कम नहीं हैं. इस टूर्नामेंट में अदिति का 54 होल के बाद कुल तीन अंडर-213 का स्कोर रहा. इस जीत से उन्हें 60 हज़ार डॉलर की पुरस्कार राशि मिली. इस टूर्नामेंट में दुनियाभर से कुल 114 प्रोफेशनल प्लेयर्स ने भाग लिया था.
18 साल की अदिति ने अमेरिका की ब्रिटनी लिनसीकोम और स्पेन की बेलेन मोजो को एक शॉट से पीछे छोड़ा. अदिति ने दूसरे और दसवें होल में बर्डी बनाई, लेकिन इस बीच उन्होंने सातवें, 13वें और 17वें होल में बोगी कर दी. इस जीत में ट्रॉफी के साथ अदिति को पैसे भी बहुत मिले. जीत की ट्रॉफी और बैंक में बैलेंस दोनों ही अदिति का मनोबल बढ़ाने के लिए काफ़ी हैं. मेरी सहेली की टीम की ओर से अदिति को इस जीत की बहुत-बहुत बधाई!