Close

Congratulations: टीम इंडिया- कप्तान विराट की एक और विराट जीत (Congratulations: Team India- great victory of captain Virat)

Team India विशाखापटनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 246 रनों से हरा दिया. - दूसरी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 158 रन पर ही सिमट गई. - चौथे दिन टीम इंडिया की दूसरी पारी 204 रनों पर सिमटी. पहली पारी में भारत ने 455 रन बनाए थे. - भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 405 रनों का लक्ष्य रखा था. - कप्तान विराट कोहली ने पहली पारी में 167 रन और दूसरी पारी में 81 रन बनाए.

Share this article