Close

दिल्ली के 5 स्टार होटल में लगी आग, बाल-बाल बचे धोनी (Dhoni Rescued From Hotel Fire In Delhi)

 महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक हादसे का शिकार होते-होते बचे. विजय हज़ारे ट्रॉफी के लिए धोनी दिल्ली पहुंचे थे. दिल्ली के द्वारका के एक होटल में सुबह-सुबह आग लग गई. सुबह के समय होटल के गेस्ट आमतौर पर सोए रहते हैं. ऐेसे में आग लगने की घटना बहुत बड़ी साबित हो सकती थी, लेकिन मौ़के पर सभी गेस्ट को बाहर निकाला गया और आग बुझाई गई. धोनी की टीम झारखंड विजय हज़ारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. टीम के कप्तान धोनी पूरी तरह से सुरक्षित हैं. आग लगने की वजह से आज का मैच टाल दिया गया है. वेलकम नाम के इस 5 स्टार होटल के पिछले हिस्से में आग लगी. आग लगने की ख़बर मिलते ही होटल कर्मचारियों ने धोनी को बाहर निकाला. आग लगने की वजह से मैच शनिवार तक के लिए टाल दिया गया है. खिलाड़ियों के कपड़े और किट होटल के रूम में ही रह गए थे.  महेंद्र सिंह धोनी इस ख़बर के बाद धोनी की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है.

Share this article