Close

अमेरिका को मिले ट्रंप- डोनाल्ड ट्रंप नए राष्ट्रपति! (Donald Trump is US president)

Trump image

आख़िर कई दिनों से बना सस्पेंस ख़त्म हो ही गया, 9 नवंबर 2016 को ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन को मात देकर अमेरिकी राष्ट्रपति पद पर अपना वर्चस्व साबित कर दिया.

- ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति होंगे.

- ट्रंप ने फ्लोरिडा, ओहायो, पेनिसिल्वेनिया जैसे महत्वपूर्ण स्टेट्स जीते.

- ग़ौरतलब है कि इस बार का इलेक्शन काफ़ी दिलचस्प था.

- अमेरिका में बसे भारतीयों में भी हिलेरी व ट्रंप दोनों ही समान रूप से पॉप्युलर थे.

- एक तरफ़ जहां महिलाएं यह चाह रही थीं कि हिलेरी के रूप में अमेरिका को पहली महिला राष्ट्रपति  मिले, वहीं ट्रंप की बेबाकी के मुरीद उन्हें जिताने की चाह रख रहे थे.

- ख़ैर अबकी बार ट्रंप सरकार का सपना अब पूरा हुआ और कहीं न कहीं इसे भी मोदी इफेक्ट से जोड़कर ज़रूर देखा जाएगा.

Share this article