Close

एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन- डिफरेंट लुक (Exclusive Bunai Design- Different look)

Featured सामग्रीः 300 ग्राम लाइट ब्राउन रंग का ऊन, 150-150 ग्राम काला और ब्राउन ऊन, क्रोशिया. विधिः टॉपः 15 इंच चौड़ाई के हिसाब से पीछे का भाग व 7-7 इंच के हिसाब से आगे के भाग के लिए सादी चेन बुनें. चित्र की सहायता से तीनों रंग लगाते हुए बुनें. 11 इंच बाद मुड्ढे व वी आकार में गले का शेप दें. 7 इंच और बुनें. सिलाई करके काले रंग से कंगूरा बनाएं. स्कर्टः 22 इंच चौड़ाई मानकर सादी चेन से स्कर्ट बुनें. ये स्कर्ट की लंबाई होगी, पर इसे तिरछा बुनेंगे. नीचे घेर की तरफ़ 4-4 धारी चेन की बढ़ाकर बुन दें. पूरी 22 इंच चौड़ाई को 3 हिस्से में बांट लें. चित्र की सहायता से तीनों रंग लगाते हुए बुनें.  24-24 इंच के 2 टुकड़े बुनें. सिलाई करके कमर में डोरी डालें. नीचे कंगूरा बनाएं.

Share this article