Close

एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स- पर्पल पैशन (Exclusive Bunai Designs- Purple Passion)

Bunai Designs परफेक्ट कॉम्बिनेशन सामग्रीः 150 ग्राम लाल रंग का ऊन, 150 ग्राम बैंगनी ऊन, सलाइयां. विधिः आगे-पीछे का भागः आगे-पीछे का भाग एक जैसे ही बुनें. दोनों रंगों से 45-45 फं. डालकर 5 उल्टी धारियों का बॉर्डर बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. आख़िर के 4 लाल फं. को 4 बैंगनी फं. के ऊपर से पलटेंगे. हर 8वीं सलाई में केबल को पलटते हुए बुनें. 17 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. 4 इंच बाद आगे के भाग में गोल गला घटाएं. कंधे जोड़कर गले व मुड्ढे के फं. उठाकर 2-2 उल्टी धारियों का बॉर्डर बुनें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.   Bunai Designs क्लासिक कार्डिगन सामग्रीः 400 ग्राम पिंक रंग का ऊन, सलाइयां. विधि: आगे का भाग: दाएं-बाएं भाग के लिए 45-45 फं डालकर 5 उल्टी धारियां बुनें. 1 जाली, 1 जोड़ा, 4 सी., 1 जाली, 1 जोड़ा, 4 सी., 1 जाली, 4 सी., 1 जाली-पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. 1 जाली, 1 जोड़ा, 3 फं. सी, 1 जाली, 1 सी., 1 जाली, 1 जोड़ा, 3 सी.- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. 1 जाली, 1 जोड़ा, 1 सी. 1 जोड़ा, 1 जाली, 3 सी., 1 जाी, 1 जोड़ा, 1 सी., 1 जोड़ा बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. 1 जाली, 3 फं. का 1, 1 जोड़ा, 3 सी., 1 जाली, 3 का 1, 1 जाली, 3 सी.- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. अब 3 सी. फं. में 1 फं. को जाली वाले 1 फं. की तरफ़ ले लें. बीच में जाली कर लें., 2 फं. दूसरी तरफ़ कर लें. फली जैसी बन जाएगी. यही बुनाई डालते हुए बुनें. 15 इंच लंबाई हो जाने पर वी आकार में गला और हल्का-सा मुड्ढा घटाएं. पीछे का भागः 90 फं. डालकर उल्टी धारियों का बॉर्डर बुनें. अब 3 फं. सी, 1 उ. की बुनाई में पूरा पीछे का भाग बुनें. कंधे जोड़कर बटनपट्टी के फं. उठाकर उल्टी धारी की बटन पट्टी और गले की पट्टी बुनें. आस्तीनः 46-46 फं. डालकर उल्टी धारियों का बॉर्डर बुनें. पीछे के भाग की तरह बुनाई करते हुए 19 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. बटन लगाएं.   Bunai Designs पर्पल मैजिक सामग्रीः 450 ग्राम बैंगनी रंग का मोटा ऊन, कढ़ाई के लिए थोड़ा-थोड़ा कलरफुल ऊन, सलाइयां. विधि: आगे का भाग: 80 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में 2 इंच का बॉर्डर बुनें. अब सी. फं. की बड़ी बर्फी क्रॉस करके और 6 फं. की केबल बुनें. हर छठी सलाई में केबल पलटते जाएं. 19 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. बर्फी में मनपसंद कढ़ाई कर लें. पीछे का भागः 80 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में 2 इंच का बॉर्डर बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में पूरा पीछे का भाग बुन लें. कंधे जोड़कर गले के फं. उठाएं और डबलपट्टी बुन लें. आस्तीनः 40-40 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में 20 इंच लंबी आस्तीन बुन लें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

Share this article