Link Copied
एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स- 5 बेस्ट किड्स स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs- 5 best kids swetar designs)
पुसी कैट
सामग्रीः 200 ग्राम यलो रंग का ऊन, थोड़ा-थोड़ा काला व लाल ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः 70 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में बॉर्डर बुनें. अब सीधी सलाई की बुनाई करें, इससे उल्टी धारियां बन जाएंगी. 3 इंच लंबा बुनने के बाद 9-9 फं. की केबल बुनें. चित्रानुसार बिल्ली बुनें. 9 इंच बुनने के बाद बटनपट्टी बुनें और गोल गला घटाएं.
पीछे का भागः आगे के भाग की तरह बुनें.
कॉलर के फं. उठाकर कॉलर बुनें.
आस्तीनः 36-36 फं. डालकर 11 इंच लंबी आस्तीन बुनें. दोनों आस्तीन में 1-1 बिल्ली बुनें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. लाल व काले ऊन से बिल्ली की आंखें और मुंह बना लें.
क्यूट बॉय
सामग्रीः 100 ग्राम पीच रंग का ऊन, 100 ग्राम मेहंदी ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे-पीछे का भागः आगे-पीछे का भाग एक जैसे ही बुनेंगे. पीच रंग से 70 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में बॉर्डर बुनें. 11-11 फं. में बुनाई डालें. 1 फं. उ., 4 उ. का लूप दोहरा लें, 1 फं. का तिहरा, 4 फं. का दोहरा, 1 फं. उ. बुनें. उल्टी सलाई में सबको खोलकर सीधा बुनें. अब मेहंदी रंग से 4 फं. सी., 3 का 1, 4 सी., 1 जाली, 1 उ., 1 जाली बुनें. 5 बार जाली बुनें. इसी तरह बुनाई डालते हुए बुनें. 14 इंच लंबाई हो जाने पर गोल गला घटाएं. कंधे जोड़कर गले के फं. उठाकर डबलपट्टी बुन लें.
आस्तीनः 36-36 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनें. हर 5 वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. 12 इंच लंबी आस्तीन बुनें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
हाय स्वीटी
सामग्रीः 250 ग्राम लाल रंग का ऊन, सलाइयां, चेन.
विधिः आगे का भागः 68 फं. डालकर 2 फं. सीधे, 2 उल्टे की रिब बुनाई में 2 इंच का बॉर्डर बुनें. अब 3-3 उल्टी धारियां बुनें. अब बीच में 4-4 फं. की केबल बुनते हुए बुनें. केबल के बीच में 2 फं. सी., 1 जाली, 1 जोड़ा, 1 जाली, 2 सी. बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. 4 बार जाली बुनें. 12 इंच लंबाई हो जाने पर 2 सी., 2 उ. का चेक डालते हुए बुनें. 17 इंच लंबाई हो जाने पर हल्का गोल गला घटाएं.
पीछे का भागः आगे के भाग की तरह ही बुनें. चेक डालते समय चेन लगाने के लिए फं. को दो हिस्सों में
बांटकर बुनें.
कंधे जोड़कर गले के फं. उठाएं और 2 फं. सी., 2 उ. की बुनाई करते हुए गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः 36-36 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनें. हर 5वीं. सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. 14 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. चेन लगाएं.
कश्मीर की कली
सामग्रीः 400 ग्राम काले रंग का ऊन, थोड़ा-थोड़ा लाल, पीला और मेहंदी ऊन, सलाइयां.
विधिः टॉपः आगे-पीछे का भाग एक जैसे ही बुनेंगे. काले रंग से 75 फं. डालकर उल्टी धारियों का बॉर्डर बुनें. 10 फं. सी., 5 उ., 10 सी. 5 उ. की बुनाई में बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. इसी तरह पूरे स्वेटर की बुनाई करें. आगे के भाग में 12 इंच लंबाई हो जाने पर गोल गला घटाएं. पीछे के भाग में 12 इंच लंबाई हो जाने पर फं. को दो हिस्सों में बांटकर बुनें, ताकि चेन लगा सकें. कुछ लंबाई 15 इंच हो जाए, तो फं. बंद कर दें. कंधे जोड़कर गले के फं. उठाकर गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः 35-35 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनाई करते हुए 8 इंच लंबी आस्तीन बुनें. काले, लाल, पीले और मेहंदी रंगों के क्रोशिया से फूल बुनकर टांकें.
कैप्रीः दोनों पैरों के लिए 40-40 फं. डालकर सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. हर 9वीं सलाई में 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. 10 इंच लंबाई हो जाने पर मियानी के लिए 7-7 फं. बढ़ाएं. 5 इंच बाद बॉर्डर बुनें. डोरी डालें.
टोपीः 70 फं. डालकर 2 फं. सी. 2 उ. की बुनाई में पूरी टोपी बुनें. 7 इंच बाद सुई में फं. डालकर बंद कर दें. फूल टांकें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
रैबिट सूट
सामग्रीः 400 ग्राम ब्लू रंग का ऊन, थोड़ा-सा सफेद ऊन, चेन, सलाइयां.
विधिः आगे-पीछे का भाग एक जैसे ही बुनेंगे. 40-40 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में 3 इंच का बॉर्डर बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. हर 5वीं सलाई 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में बुनें. हर तीसरी सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. 9 इंच लंबाई हो जाने पर 7-7 फं. एक साथ बढ़ाएं. मियानी बुनने के बाद पीछे व आगे के फं. इस तरह एक साथ बुनें कि किनारे के फं. आगे की तरफ़ आ जाएं, ताकि आगे की तरफ़ चेन लगा सकें. आगे के भाग में स़फेद ऊन से बर्फी की डिज़ाइन बुन लें. 14 इंच लंबाई हो जाने पर गोल गला घटाएं. 10 इंच बाद गले से पहले मुड्ढे के लिए आगे-पीछे का भाग अलग-अलग करके बुनें. कंधे जोड़कर गले के फं. उठाकर टोपी बुन लें. 6 इंच लंबा बुनने के बाद सिर के ऊपर का हिस्सा बुनें. कान बुनकर टांक दें.
आस्तीनः 36-36 फं. डालकर सूट की तरह बुनाई डालते हुए 11 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं.
सूट के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.