बॉलीवुड सितारों के फैंस उनसे जुड़ी हर बात को जानने में दिलचस्पी रखते हैं और मीडिया उन तक सितारों से जुड़ी खबरें पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ता. फिर चाहे सेलेब्स के प्रोफेशनल लाइफ की बात हो या फिर पर्सनल लाइफ की बात ही क्यों न हो. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड की 5 सक्सेसफुल एक्ट्रेस के इंगेजमेंट रिंग के बारे में बताने जा रहे हैं कि किसे कितना कीमती रिंग मिला.
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला के रूप में मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की खूबसूरती का तो हर कोई दीवाना है. वैसे तो इंडस्ट्री में उनके साथ कई सेलेब्स के रिलेशन की खबरों ने सुर्खियां बटोरी, लेकिन ऐश्वर्या ने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन को अपना जीवन साथी बनाया. ऐसे में जब उनकी सगाई हुई तो अभिषेक ने अपनी होनेवाली खूबसूरत बीवी को पूरे 53 कैरेट की सॉलिटेयर रिंग पहनाई थी, जिसकी कीमत पूरे 50 लाख रुपये थी.
सोनम कपूर (Sonam Kapoor)
बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने जाने माने बिजनेस मैन आनंद आहूजा से शादी की है. सोनम कपूर के मंगरसूत्र से लेकर इंगेजमेंट रिंग तक सब काफी ज्यादा खास था. रिपोर्ट्स के अनुसार आनंद आहूजा ने सोनम को जो इंगेजमेंट रिंग पहनाई थी उसकी कीमत 90 लाख रुपये है.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने सात समंदर पार जाकर शादी रचाई जो हर किसी के लिए हैरानी की बात थी. दोनों ने चुपके-चुपके शादी कर सबको सरप्राइज़ कर दिया था. बताया जाता है कि विराट कोहली ने अपनी लेडी लव अनुष्का शर्मा को जो इंगेजमेंट रिंग पहनाई थी उसकी कीमत पूरे 1 करोड़ रुपये है.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सक्सेक की सीढ़ी चढ़ने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनस की शादी हर किसी के लिए यादगार रही है. दोनों ने क्रिश्चियन और हिंदू दोनों रिती-रिवाज से शादी की थी. निक ने इंगेजमेंट के लिए देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को 1.40 करोड़ रुपये की खूबसूरत सी रिंग पहनाई थी, जो काफी ज्यादा चर्चा का विषय रही थी.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और हिट जोड़ी की लिस्ट में शुमार एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हर किसी के फेवरेट हैं. दीपिका के प्यार में दीवाने रणवीर सिंह ने अपनी लेडी लव को 2.7 करोड़ रुपये की कीमती रिंग पहनाई थी, जो दीपिका की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है.