Close

ख़ुशख़बर: अब एटीएम से निकाल सकेंगे 4500 (Good news: now you can withdraw 4500)

atm-machine-girl जी हां, नए साल के आने की ख़ुशी में सरकार ने आम लोगों को एक ख़ुशी देने की ख़बर दी है. अब आप न्यू ईयर पार्टी को अच्छी तरह से एंजॉय कर सकेंगे. जी हां, क्योंकि अब आप एटीएम से स़िर्फ 2000 नहीं, बल्कि 4500 निकाल सकेंगे. अब एटीएम से एक दिन में 4500 रुपये निकाले जा सकेंगे. नया नियम एक जनवरी से लागू होगा. वैसे सरकार हर दिन नए नियम लागू करती है. नए साल के आगमन पर और भी न जाने कितने नए नियम आएंगे. फिलहाल हम तो आप से यही कहेंगे कि इस छोटी सी ख़ुशी को जमकर एंजॉय कीजिए और हंसते-खेलते पुराने साल को विदा कीजिए. हालांकि, पैसे निकालने की साप्ताहिक सीमा में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है, जो एटीएम सहित एक व्यक्ति के लिए 24,000 रूपये है. छोटे व्यापारियों के लिए यह राशि 50,000 रुपये है.
अधिक फाइनेंस आर्टिकल के लिए यहां क्लिक करें: FINANCE ARTICLES 

Share this article