Close

हैप्पी बर्थडे माय बाइको, माय लव… रितेश देशमुख ने रोमांटिक अंदाज़ में इमोशनल नोट्स के साथ जेनेलिया को जन्मदिन की बधाई दी… (Happy Birthday My Biako, My Love… Ritesh Deshmukh wishes Genelia with romantic and emotional note)

जेनेलिया ख़ूबसूरत अदाकारा होने के साथ-साथ एक अच्छी बेटी, पत्नी, बहू और मां भी हैं. आज उनके जन्मदिन पर नवरा रितेश देशमुख ने बड़े ही प्यारे अंदाज़ में लंबे-चौड़े नोट्स और ख़ूबसूरत तस्वीरों के साथ बायको को जन्मदिन की बधाई दी.

उन्होंने कहा- जन्मदिन मुबारक हो, मेरी बाइको, माय लव... आज स़िर्फ तुम्हारा जन्मदिन ही नहीं है, बल्कि यह मुझे इस बात की भी याद दिलाता है कि मैं कितना भाग्यशाली हूं कि तुम्हारे साथ ज़िंदगी बिता रहा हूं. तुम एक अद्भुत स्त्री हो, जो ख़ुद में बहुत कुछ समेटे हुए हो. एक ऐसी शख़्स जो मुझे तब हंसाती है, जब मुझे इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं होती, एक ऐसी अच्छी मां जिसकी हमारे बच्चे कामना करते हैं, एक ऐसी बेटी जो प्यार और सम्मान के साथ आगे बढ़ती है और एक ऐसी दोस्त जो हमेशा मेरे लिए मौजूद रहती है.

किसी को अंदाज़ा भी नहीं होता, उससे कहीं ज़्यादा तुम और किसी न किसी तरह अपने आसपास के सभी लोगों को अपना बहुत कुछ देती रहती हो. तुम हमारे परिवार की ख़ुशी और ताक़त हो. तब भी जब तुम थकी हुई हो, तब भी जब कोई इसे देख नहीं रहा हो. तुम वो ग्लू हो जो हमें एक साथ जोड़े रखती है.

तुम चिढ़ाने, अजीबोग़रीब तरीक़े से मेरी टांग खिंचने या दोस्तों के साथ अपनी पसंदीदा कहानियों औैर अपनी अंतहीन हंसी से मुझे शर्मिंदा करने में कभी कोई कसर बाकी नहीं रखती. लेकिन मैं कुछ भी नहीं बदलूंगा. क्योंकि इन सबके बावजूद तुम हमेशा मेरे साथ खड़ी रहती हो.

तुम मेरी सबसे शानदार चीयरलीडर, मेरी मज़बूत रक्षक और एक ऐसी शख्सियत हो, जिस पर मैं हमेशा भरोसा कर सकता हूं. तुम मेरा सहारा और सुकून हो. ज़िंदगी की सारी भागदौड़ में मेरी सबसे पसंदीदा साथी. तुम हमारे घर की जान हो और हमारे बच्चे हर बार सबसे पहले तुम्हारी तरफ़ ही देखते हैं.

यह भी पढ़ें: फिल्म समीक्षाः सन ऑफ सरदार 2- मनोरंजन के नाम पर कोई इस कदर भी जुआ खेलता है भला!.. (Movie Review: Son Of Sardaar 2)

आज मुझे पूरी उम्मीद है कि तुम अपनी हर ख़ूबी के लिए सम्मानित महसूस करोगी. तुम ख़ुशी, आराम, हंसी, प्यार की हक़दार हो और शायद बिना किसी रुकावट के एक झपकी की भी.

तुम मुझे एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करती हो, एक ऐसा इंसान जो तुम्हें एक साथी के रूप में पाने के लायक हो. मुझे लगता है मैं बस अपने ब्लैसिंग गिनने में ही ख़ुश हूं. भगवान मुझ पर इससे अधिक मेहरबान नहीं हो सकते थे.

मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं मेरी बाइको, शब्दों से कहीं ज़्यादा, जिसे तुम्हें जताने की कोशिश में अपनी‌ पूरी ज़िंदगी बिता दूंगा.

जन्मदिन मुबारक हो जेनेलिया...

रितेश देशमुख के प्यार और भावनाओं से भरे नोट्स को पढ़कर हर कोई भावविभोर हो गया. सच! कितना चाहते हैं रितेश जेनेलिया को. दोनों की आदर्श जोड़ी सदा यूं ही बनी रहे यही दुआ और बधाइयां दोनों को.

रितेश ने लव लेटर के साथ जेनेलिया और बच्चों के साथ की कई ब्यूटीफुल फोटोज़ भी शेयर कीं. सेलिब्रिटीज़ और फैंस ने भी जेनेलिया को प्यार भरी बधाइयां दीं.

रितेश-जेनेलिया की मुलाक़ात उनकी पहली फिल्म 'तुझे मेरी क़सम' के सेट पर हुई थी. दोनों बरसों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद आख़िरकार फरवरी 2012 में महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज़ से शादी कर ली. दोनों के दो प्यारे-प्यारे बेटे हैं. फिल्म इंडस्ट्री में दोनों की जोड़ी आइडियल और पावर कपल मानी जाती है. 

यह भी पढ़ें: मां रोज़ सुबह फोन करके पूछती है, “कैसा है तू?…” मां दुलारी की बातों से अनुपम खेर ने इमोशनल कर दिया हर किसी को… (Mother calls every morning and asks, “How are you?” Anupam Kher made everyone emotional with his mother Dulari’s words…)

Photo Courtesy: Social Media

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/