भारत ने आख़िर जूनियर हॉकी (junior hockey) में भी अपना परचम लहरा दिया और रविवार को हुए फ़ाइनल मैच में बेलजियम को 2-1 से हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया, यह जीत 15 साल के लम्बे अंतराल के बाद मिली. उम्मीद है भविष्य में भी इसी तरह का प्रदर्शन देखने को मिलता रहेगा. हमारी तरफ़ से शुभकामनाएँ!
Link Copied