- बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) 14.5 करोड़ में पुणे ने ख़रीदा.
- टायमल मिल्स (इंग्लैंड) 12 करोड़ में बंगलुरु ने ख़रीदा.
- कागिसो रबाडा (द. अफ्रीका) 5 करोड़ में दिल्ली ने ख़रीदा.
- ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) 5 करोड़ में कोलकाता ने ख़रीदा.
- पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) 4.5 करोड़ में दिल्ली ने ख़रीदा.
- राजस्थान के अनिकेत चौधरी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2 करोड़ में ख़रीदा.
- अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद ख़ान को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ में ख़रीदा.
- प्रवीण तांबे, बेस प्राइस 10 लाख, 10 लाख में हैदराबाद ने खरीदा.
- मुंबई इंडियंस ने कर्ण शर्मा को 3.20 करोड़ में ख़रीदा, जबकि कर्ण की बेस प्राइज़ काफ़ी कम थी. 30 लाख थी उनकी बेस प्राइज़.
- केरल के 23 साल के बासिल थंपी को गुजरात लायंस ने 85 लाख में ख़रीदा.
- किंग्स इलेवन पंजाब ने वरुण एरॉन को 2.80 करोड़ में ख़रीदा.
- ईशांत शर्मा को किसी टीम ने नहीं खरीदा. उनका बेस प्राइज़ 2 करोड़ रु. था. पिछले साल वो हैदराबाद की ओर से खेले थे.
- इरफान पठान में किसी फ्रेंचाइजी ने रुचि नहीं दिखाई. पिछली बार वे पुणे की टीम में थे.
- इमरान ताहिर भी नहीं बिके. वे मौजूदा आईसीसी रैंकिंग- टी-20 और वनडे में नंबर वन गेंदबाज हैं.
- इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को भी किसी ने नहीं खरीदा.
- मार्टिन गुप्टिल पिछले साल की तरह इस बार भी नहीं बिके.
- चेतेश्वर पुजारा को कोई ख़रीददार नहीं मिला.
- मनोज तिवारी को भी कोई ख़रीददार नहीं मिला.
- ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लींगर, बेस प्राइज़ 50 लाख, किसी ने नहीं खरीदा.
- एस बद्रीनाथ को भी किसी फ्रेंचाइज़ी ने नहीं ख़रीदा.
- आरपी सिंह को किसी ने नहीं ख़रीदा.
- श्रीलंका के तिसारा परेरा को भी कोई ख़रीददार नहीं मिला.
श्वेता सिंह
Link Copied