Close

28 के हुए इशांत शर्मा

ishant भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे लंबे खिलाड़ी इशांत शर्मा को जन्मदिन मुबारक हो. 2 सितंबर 1988 को जन्में इशांत शर्मा 6 फुट 4 के हैं. इन्होंने अब तक के अपने क्रिकेट जीवन में अच्छे और बुरे़, दोनों पलों का अनुभव कर किया है. शुरुआती दिनों में इशांत को प्रशंसकों और आलोचकों की कड़वी बातें भी सुननी पड़ी. इसका एक कारण उनके लय का आना-जाना था, लेकिन समय के साथ इशांत शर्मा ने अपने फॉर्म में बेहतरीन बदलाव किया और अब ज़हीर ख़ान के जाने के बाद से टीम के प्रति उनकी ज़िम्मेदारी बढ़ गई है, क्योंकि अब वो टीम के सीनियर मोस्ट बॉलर हैं. वैसे इशांत अपनी फॉर्म को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं. आइए, एक नज़र डालते हैं इशांत शर्मा से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों पर.
  •  ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ़ टेस्ट करियर शुरू किया.
  •  दोस्तों में लंबू के नाम से चर्चित इशांत शर्मा 2011 में सबसे कम उम्र में 100 टेस्ट विकेट लेने वाले पांचवें सबसे युवा गेंदबाज़ बने.
  •  2013 में सबसे तेज़ 100 वनडे विकेट लेने वाले टीम इंडिया के पांचवें सबसे तेज़ गेंदबाज बने.
  •  वनडे में एक ओवर में सबसे ज़्यादा रन देने का संयुक्त रिकॉर्ड भी इशांत के नाम दर्ज है.
  •  2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 1 ओवर में 30 रन दिए थे.
  •  विरोधी खेमे से भिड़ने में भी इशांत बहुत आगे हैं. इतना ही नहीं कई बार तो उन्हें अंपायर से भिड़ते हुए भी देखा गया है.

Share this article