Close

46 के हुए जंबो (Jumbo turns 46)

anil-kumble-coach भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच अनिल कुंबले को उनके जन्मदिन के अवसर पर मेरी सहेली की पूरी टीम की तरफ़ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं! कुंबले... स़िर्फ भारतीय क्रिकेट ही नहीं, बल्कि क्रिकेट जगत के ऐसे सितारे हैं, जिसकी गेंद की चमक से बल्लेबाज़ अपना बैलेंस खो बाठते थे और अपना विकेट गंवा देते थे. लाइन और लेंथ का ध्यान रखते हुए संयमित बॉलिंग करनेवाले मिस्टर जंबो अपनी कोचिंग में भी एक अलग अंदाज़ दिखा रहे हैं. कुंबले की कोचिंग से भारतीय टीम को एक अलग ही दिशा मिल रही है. हाल ही में इंडीयन टीम होम ग्राउंड पर होम कोच कुंबले की अगुआई में न्यूज़ीलैंड को टेस्ट सीरीज़ में हराने में कामयाब रही. इसका श्रेय कुंबले को ही जाता है. चलिए एक नज़र डालते हैं कुंबले के जीवन से जुड़े कुछ ख़ास पलों पर. क्या आप जानते हैं?
  • कुंबले एक क्वालिफाइड मेकेनिकल इंजीनियर हैं.
  • कुंबले के बॉलिंग स्टाइल नहीं, बल्कि उनके बड़े फीट के कारण उन्हें जंबो कहा जाता है.
  • कुंबले पहले मीडियम पेसर थे. जी हां, करियर की शुरुआत उन्होंने स्पिनर के तौर पर नहीं की.
  • बैंगलोर में एक ट्रैफिक सर्कल का नाम अनिल कुबंले के नाम पर है.
  • अनिल कुंबले के नाम ही सबसे ज़्यादा बार कॉट एंड बोल्ड का रिकॉर्ड है.
जब पाक की पूरी टीम को भेजा था पवेलियन किसी पारी में 5 विकेट चटकाना एक गेंदबाज़ के लिए शतक लगाने जैसा समझा जाता है, लेकिन कुंबले ने एक पारी में पूरे 10 विकेट चटकाने का ऐतिहासिक कारनामा किया है. यह कारनामा उन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 4 फरवरी 1999 में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर एक ही पारी में पाक टीम के 10 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजकर किया था. कुंबले की फिरकी के आगे पाक टीम बिखर गई थी. प्यार के मामले में भी उस्ताद थे जंबो स़िर्फ मैदान में ही नहीं, बल्कि ऑफ द फील्ड भी जंबो अपने प्यार की फिरकी में अपनी वाइफ चेतना को क्लीन बोल्ड कर दिए थे. चेतना उन्हें अपना दिल दे बैठीं और दोनों ने शादी कर ली. फिल्मों में ही मिलते हैं ऐसे हसबैंड हम आपको बता दें कि अनिल की वाइफ चेतना पहले से शादीशुदा थीं, लेकिन अनिल का दिल उन पर आ गया था. चेतना का उनके पहले पति से अलगाव चल रहा था. ऐसे में अनिल ने हर तरह से एक अच्छे लाइफ पार्टनर की तरह उनका साथ दिया और बाद में दोनों ने शादी की. इतना ही नहीं जेंटलमैन अनिल ने शादी के बाद चेतना के साथ उनके पहले पति से हुई एक बेटी को भी अपनाया. अब ऐसा उदाहरण तो स़िर्फ फिल्मों में ही देखने को मिलता है. एक नज़र कुंबले की कुछ ख़ास फोटोज़ पर [caption id="attachment_11404" align="alignnone" width="327"]Anil Kumble बचपन में ऐसे दिखते थे कुंबले[/caption] [caption id="attachment_11460" align="alignnone" width="512"]rsz_228627_1 पाकिस्तान के ख़िलाफ़ परफेक्ट १० विकेट[/caption] [caption id="attachment_11432" align="alignnone" width="368"]Indian cricket team captain Anil Kumble, right, waves at the crowd as he waits for the presentation ceremony with his wife Chetana and children on the final day of the third test cricket match between India and Australia, in New Delhi, India, Sunday, Nov. 2, 2008. Kumble, the third most successful bowler in test history with 619 wickets, announced his retirement at the end of the third test against Australia. (AP Photo/Saurabh Das) फैमिली के साथ कुंबले[/caption] [caption id="attachment_11481" align="alignnone" width="628"]only century मेडन सेंचुरी मोमेंट[/caption] [caption id="attachment_11406" align="alignnone" width="377"]93276.2 जॉ टूटने के बाद भी बॉलिंग की और वेस्ट इंडीज़ के लारा को आउट किया[/caption] [caption id="attachment_11409" align="alignnone" width="630"]HYM06VENKATAPATHYRAJ_29989g कपिल देव और अन्य दोस्तों के साथ जंबो[/caption] [caption id="attachment_11416" align="alignnone" width="620"]Kumble_2 क्रिकेट को अलविदा कहते हुए[/caption]

- श्वेता सिंह 

 

Share this article