भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच अनिल कुंबले को उनके जन्मदिन के अवसर पर मेरी सहेली की पूरी टीम की तरफ़ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं! कुंबले... स़िर्फ भारतीय क्रिकेट ही नहीं, बल्कि क्रिकेट जगत के ऐसे सितारे हैं, जिसकी गेंद की चमक से बल्लेबाज़ अपना बैलेंस खो बाठते थे और अपना विकेट गंवा देते थे. लाइन और लेंथ का ध्यान रखते हुए संयमित बॉलिंग करनेवाले मिस्टर जंबो अपनी कोचिंग में भी एक अलग अंदाज़ दिखा रहे हैं.
कुंबले की कोचिंग से भारतीय टीम को एक अलग ही दिशा मिल रही है. हाल ही में इंडीयन टीम होम ग्राउंड पर होम कोच कुंबले की अगुआई में न्यूज़ीलैंड को टेस्ट सीरीज़ में हराने में कामयाब रही. इसका श्रेय कुंबले को ही जाता है. चलिए एक नज़र डालते हैं कुंबले के जीवन से जुड़े कुछ ख़ास पलों पर.
क्या आप जानते हैं?
कुंबले एक क्वालिफाइड मेकेनिकल इंजीनियर हैं.
कुंबले के बॉलिंग स्टाइल नहीं, बल्कि उनके बड़े फीट के कारण उन्हें जंबो कहा जाता है.
कुंबले पहले मीडियम पेसर थे. जी हां, करियर की शुरुआत उन्होंने स्पिनर के तौर पर नहीं की.
बैंगलोर में एक ट्रैफिक सर्कल का नाम अनिल कुबंले के नाम पर है.
अनिल कुंबले के नाम ही सबसे ज़्यादा बार कॉट एंड बोल्ड का रिकॉर्ड है.
जब पाक की पूरी टीम को भेजा था पवेलियन
किसी पारी में 5 विकेट चटकाना एक गेंदबाज़ के लिए शतक लगाने जैसा समझा जाता है, लेकिन कुंबले ने एक पारी में पूरे 10 विकेट चटकाने का ऐतिहासिक कारनामा किया है. यह कारनामा उन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 4 फरवरी 1999 में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर एक ही पारी में पाक टीम के 10 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजकर किया था. कुंबले की फिरकी के आगे पाक टीम बिखर गई थी.
प्यार के मामले में भी उस्ताद थे जंबो
स़िर्फ मैदान में ही नहीं, बल्कि ऑफ द फील्ड भी जंबो अपने प्यार की फिरकी में अपनी वाइफ चेतना को क्लीन बोल्ड कर दिए थे. चेतना उन्हें अपना दिल दे बैठीं और दोनों ने शादी कर ली.
फिल्मों में ही मिलते हैं ऐसे हसबैंड
हम आपको बता दें कि अनिल की वाइफ चेतना पहले से शादीशुदा थीं, लेकिन अनिल का दिल उन पर आ गया था. चेतना का उनके पहले पति से अलगाव चल रहा था. ऐसे में अनिल ने हर तरह से एक अच्छे लाइफ पार्टनर की तरह उनका साथ दिया और बाद में दोनों ने शादी की. इतना ही नहीं जेंटलमैन अनिल ने शादी के बाद चेतना के साथ उनके पहले पति से हुई एक बेटी को भी अपनाया. अब ऐसा उदाहरण तो स़िर्फ फिल्मों में ही देखने को मिलता है.
एक नज़र कुंबले की कुछ ख़ास फोटोज़ पर
[caption id="attachment_11404" align="alignnone" width="327"] बचपन में ऐसे दिखते थे कुंबले[/caption]
[caption id="attachment_11460" align="alignnone" width="512"] पाकिस्तान के ख़िलाफ़ परफेक्ट १० विकेट[/caption]
[caption id="attachment_11432" align="alignnone" width="368"] फैमिली के साथ कुंबले[/caption]
[caption id="attachment_11481" align="alignnone" width="628"] मेडन सेंचुरी मोमेंट[/caption]
[caption id="attachment_11406" align="alignnone" width="377"] जॉ टूटने के बाद भी बॉलिंग की और वेस्ट इंडीज़ के लारा को आउट किया[/caption]
[caption id="attachment_11409" align="alignnone" width="630"] कपिल देव और अन्य दोस्तों के साथ जंबो[/caption]
[caption id="attachment_11416" align="alignnone" width="620"] क्रिकेट को अलविदा कहते हुए[/caption]