Close

काव्य- तुम सम्हालो ख़ुद को… (Kavay- Tum Samhalo Khud Ko…)

Hindi Poems बेटी तो होती है एक कली अगर खिलेगी वह नन्ही कली तो बनेगी एक दिन फूल वह कली चाहे हो वह बेटी किसी की भी बस तुम सम्हालो ख़ुद को बेटी तो सम्हल जाएगी अपने आप फिर चाहे तुम दो या ना दो साथ   तुम संभालो ख़ुद को अपनी बुरी नज़र को अपनी भूखी हवस को अपनी झूठी मर्दानगी को अपने वहशीपन को अपनी दरिंदगी को अपनी हैवानियत को जगाओ अपनी इंसानियत को फिर बेटी तो सम्हल जाएगी ख़ुद अपने आप   तुम सम्हालो ख़ुद को छोड़ो करना भेदभाव छोड़ो करना अन्याय छोड़ो कसना फ़ब्तियां उस पर छोड़ो करना बदनाम उसे छोड़ो डालना हीन दष्टि उस पर छोड़ों जंजीरों में जकड़ना उसे फिर बेटी तो सम्हल जाएगी ख़ुद अपने आप   तुम सम्हालो ख़ुद को मारो ना कोख में ही उसे आने दो इस दुनिया में भी उसे दो जीने का अधिकार उसे दो उसका पूरा हक़ उसे दो बराबरी का मौक़ा उसे दो आगे बढ़ने का हौसला उसे दो थोड़ा तो समय उसे फिर बेटी तो सम्हल जाएगी ख़ुद अपने आप   तुम सम्हालो ख़ुद को बुनने दो कुछ सपने उसे उड़ने दो खुले नभ में उसे पढ़ने दो किताबें उसे बढ़ाने दो आगे कदम उसे करो उसका भी सम्मान समझो उसे घर की शान फिर बेटी तो सम्हल जाएगी ख़ुद अपने आप   अगर तुम सम्हाल लोगे अभी ख़ुद को सम्हालेगी बुढ़ापे में वह तुम्हें जब होगे तुम बहुत लाचार और चलना-फिरना भी होगा दुष्वार बेटी तो सम्हल जाएगी ख़ुद अपने आप फिर चाहे तुम दो या ना दो साथ बस तुम सम्हालो खुद को... - सुरेखा साहू

मेरी सहेली (Meri Saheli) वेबसाइट पर सुरेखा साहू की भेजी गई कविता (Poem) को हमने अपने वेबसाइट में शामिल किया है. आप भी अपनी कविता, शायरी, गीत, ग़ज़ल, लेख, कहानियों को भेजकर अपनी लेखनी को नई पहचान दे सकते हैं…

यह भी पढ़ेShayeri

Share this article