Close

नेशनल चैंपियन बनीं मधुरिका (Madhurika crowned as new National Women’s TT Champ)

Madhurika उम्र को दरकिनार करते हुए महाराष्ट्र की मधुरिका पाटकर ने 29 साल की उम्र में नेशनल वुमन्स टेबल टेनिस चैंपियनशिप जीता. उन्होंने फाइनल में सात बार की चैंपियन पोलोमी घटक को हराया. जीत का श्रेय उन्होंने अपने पति ओंकार तोरगलकर, जो ख़ुद भी नेशनल लेवल के टेबल टेनिस प्लेयर हैं के साथ-साथ ससुरालवालों को भी दिया. उनके अनुसार, शादी के बाद भी सभी उन्हें खेलने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करते रहे हैं. अपने प्रेरणास्त्रोत पति ओंकार के साथ उन्होंने जीत की ट्रॉफी शेयर की. मधुरिका ने जूनियर व सीनियर लेवल पर कई ख़िताब जीते हैं. नई दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में टीम इवेंट का सिल्वर मेडल भी उनकी उपलब्धियों में शामिल है.
- ऊषा गुप्ता

Share this article