- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
केबीसी 13 में मनीष पॉल ने की ऐसी...
Home » केबीसी 13 में मनीष पॉल ने क...
केबीसी 13 में मनीष पॉल ने की ऐसी हरकत, कि अमिताभ बच्चन से मांगनी पड़ी माफी, देखें वीडियो (Manish Paul Did Such And Act In KBC 13, Had To Apologize To Amitabh Bachchan, Watch Video)

टीवी का सबसे बड़ा और सुपरहिट रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी 13) का आखिरी सप्ताह शुरु हो चुका है. इस हफ्ताह हर रोज मेहमान बनकर नए-नए सिलेब्रिटीज आएंगे. शो के मेकर्स ने इस सप्ताह का एक बहुत ही शानदार वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें नेहा कक्कड़, बादशाह, इरफान पठान, अभिषेक कपूर, हरभजन सिंह, दिशा परमार और आयुष्मान खुराना से लेकर मनीष पॉल (Manish Paul) भी नज़र आ रहे हैं. सबके साथ मिलकर अमिताभ बच्चन ने जमकर मस्ती की है.
सबसे ज्यादा मज़ेदार तो मनीष पॉल वाला वीडियो है, जिसमें वो अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करते हुए केबीसी 13 को होस्ट करने लगे. पहले तो मनीष ने फास्टेस्ट फिंगर राउंड खेला, जिसके दौरान मनीष ने अपनी कुछ अतरंगी तस्वीरें दिखाई जिसमें वो अमिताभ बच्चन के साथ दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों को फोटोशॉप के द्वारा बनवाया गया है. वीडियो में मनीष ये कहते नज़र आ रहे हैं कि वो और अमिताभ बच्चन एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं.
इसी बीच मनीष पॉल खेल खेल में बिग बी की नकल उतारने की शुरुआत कर देते हैं कि तभी अमिताभ बच्चन पीछे से आ जाते हैं. लेकिन मनीष उनसे अंजान अपनी एक्टिंग जारी रखते हैं, लेकिन जैसे ही उनका ध्यान बिग बी गया कि वो उनके पैर छूकर माफी मांगने लगे.
वीडियो में मनीष पॉल जब अमिताभ बच्चन की नकल उतार रहे होते हैं तो वो बोल रहे हैं कि, “आज मैं आपको एक राज की बात बताता हूं. बच्चन साहब ‘अग्निपथ’ में ऐसे करते हैं (हाथ का जेस्चर दिखाते हुए) ये जो बैठते हैं और कहते हैं विजय दीनानाथ चौहान. ये आप मुझे बताएं कि अमिताभ बच्चन ने ये हाथ रखना सीखा कहां से? टैलेंट बड़ा है पर कभी घमंड नहीं किया मैंने.” ये बोलते हुए अमिताभ बच्चन के कंधे पर मनीश हाथ रख देते हैं, लेकिन उनका ध्यान इस पर नहीं जाता है कि वो कंधा अमिताभ बच्चन का है. देखें बिग बी और मनीष पॉल का मजेदार वीडियो –
इस दौरान वहां मौजूद अदिति गुप्ता, दिशा परमार और चांदनी शर्मा मनीष को इशारा करते हैं कि वो चुप हो जाए, लेकिन वो कहां चुप होते हैं. तभी अमिताभ बच्चन खुद कहते हैं कि, “जी, जी, मैं बताता हूं आपको, ये सब आप ही ने सिखाया.” अमिताभ बच्चन की आवाज़ सुनते ही उनकी ओर मुड़ते हैं तो उनके होश ठिकाने लग जाते हैं. वाकई में ये प्रोमो काफी ज्यादा मजेदार है.