बॉलीवुड स्टार्स के सबसे विवादित झगड़े जानकर हैरान रह जाएंगे आप. जी हां, आपके चहेते कई बॉलीवुड स्टार्स अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाते और उनके बीच अक्सर हिंसक वारदात हो जाती है. हम आपको बता रहे हैं बॉलीवुड स्टार्स के सबसे विवादित झगड़े, जहां इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ ने सारी मर्यादाएं तोड़कर कभी थप्पड़ मारा, कभी मुंह पर शराब फेंक दी.
जब सलमान खान ने रणबीर कपूर को मारा थप्पड़
ये उन दिनों की बात है, जब रणबीर कपूर टीनएजर्स थे. एक बार एक रेस्टॉरेंट में रणबीर कपूर और सलमान खान के बीच कहा-सुनी हो गई और गुस्से में सलमान ने रणबीर का कॉलर पकड़कर उन्हें थप्पड़ मार दिया. ये बात जब सलमान खान के पिता सलीम खान को पता चली, तो वे सलमान को ऋषि कपूर के घर ले गए और उन्होंने सलमान के साथ उनसे माफी मांगी. बता दें कि आगे चलकर कैटरीना कैफ को लेकर सलमान खान और रणबीर कपूर के बीच फिर से दूरियां बढ़ीं. बॉलीवुड के ये दो स्टार्स जब भी आपस में टकराए, इनके बीच दूरियां ही बढ़ी हैं.
जब शाहरुख खान ने फराह खान के पति शिरीष को मारा तमाचा
ये उस समय की बात है जब शाहरुख खान और फराह खान की दोस्ती में खटास आ गई थी. तब शाहरुख की फिल्म 'रा.वन' के रिलीज से एक दिन पहले शिरीष कुंदर ने ट्वीट किया कि सुना है, सौ करोड़ का पटाखा फुस्स निकला. शाहरुख खान को शिरीष की इस हरकत पर बहुत गुस्सा आया. फिर जल्दी ही जब दोनों का आमना-सामना संजय दत्त की पार्टी में हुआ, तो वहां भी शिरीष ने शाहरुख को उकसाया. खबरों के अनुसार, शाहरुख ने शिरीष को बाल पकड़कर खींचा और तमाचे जड़ दिए. हालांकि बाद में इनके रिश्ते ठीक हो गए, लेकिन उस पार्टी में फराह खान के पति शिरीष को शाहरुख खान के चांटे खाने पड़े.
जब कंगना रनौत की पिटाई की आदित्य पंचोली ने
ये बात जग जाहिर है कि कंगना जब बॉलीवुड में नई-नई आई थी, तब आदित्य पंचोली ने उन्हें पनाह दी थी. हालांकि दोनों की उम्र में बहुत फर्क है, फिर भी दोनों एक-दूसरे के प्रति आकर्षित हो गए. उन दिनों जरीना वहाब के पति आदित्य पंचोली को कंगना का बॉयफ्रेंड कहा जाता था. गुस्सैल आदित्य एक दिन किसी बात पर कंगना पर भड़क गए और गुस्से में उन्होंने कंगना की पिटाई कर दी. जब ये बात आदित्य पंचोली की बीवी जरीना तक पहुंची, तो उन्होंने अपने पति का ही पक्ष लिया. बाद में कंगना ने आदित्य से पीछा छुड़ाया और अपने करियर पर ध्यान दिया.
जब रवीना टंडन ने पति की पहली पत्नी पर शराब से भरा हुआ ग्लास फेंका
ख़बरों के अनुसार, एक बार मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन ने अपने पति की पहली पत्नी नताशा पर शराब से भरा हुआ ग्लास फेंक दिया था. रवीना ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उनके पति की पहली पत्नी नताशा उनके साथ बैठकर उनसे बात कर रही थी.
जब पूजा भट्ट के भाई ने रणवीर शौरी को पीटा
ये उस समय की बात है जब फिल्ममेकर महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट का अफेयर रणवीर शौरी के साथ चल रहा था. ख़बरों के अनुसार, एक रात रणवीर शौरी ने बहुत पी रखी थी. जब उन्होंने पूजा भट्ट से और ड्रिंक मांगा, पूजा ने इनकार कर दिया, इस पर रणवीर हिंसक हो उठे और उन्होंने पूजा को मारा. पूजा के भाई राहुल भट्ट से यह बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने रणवीर शौरी की खूब पिटाई कर दी. इस माटपीट में रणवीर शौरी को इतनी चोट लगी कि टांके तक आ गए थे.
जब संजय खान ने जीनत अमान के गाल पर थप्पड़ मारा
फिल्म 'अब्दुल्ला' की शूटिंग के दौरान संजय खान और जीनत अमान एक-दूसरे के करीब आ गए थे. शादीशुदा होने के बावजूद संजय जीनत से प्यार करते थे. खबरों के अनुसार, जीनत उस समय संजय के भाई फिरोज खान की फिल्म 'कुरबानी' भी कर रही थीं. कहा ये भी जाता है कि संजय ने जीनत की भावनाओं के साथ खेला और 'अब्दुल्ला' फिल्म में काम करने के लिए उन्हें बहुत कम पैसे दिए थे. संजय खान के प्यार में दीवानी जीनत अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहती थी, लेकिन शादीशुदा संजय धीरे-धीरे उनसे किनारा करने लगे थे. जीनत ने जब संजय के करीब रहने की कोशिश जारी राखी, तो एक दिन मुंबई स्थित ताज होटल की लॉबी में संजय खान ने कुछ लोगों के सामने जीनत के गाल पर थप्पड़ मार दिया. जीनत ये बर्दाश्त नहीं कर पाई और इस हिंसक घटना के बाद वो संजय खान की ज़िंदगी से दूर हो गई. उस समय ये खबर भी सुर्ख़ियों में थे कि संजय खान की पत्नी जरीन खान ने भी जीनत अमान को सबके सामने थप्पड़ मारा था.