- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
मुंबई लोकल में ऐड होगा लोकल...
Home » मुंबई लोकल में ऐड होगा लोकल...
मुंबई लोकल में ऐड होगा लोकल फ्लेवर, बदलेंगे स्टेशनों के नाम! (Mumbai: Govt. plans to change names of few more railway stations)

By Meri Saheli Team in Top Stories , Others
मुंबई लोकल में ऐड होगा लोकल फ्लेवर, बदलेंगे स्टेशनों के नाम!
- जी हां, मुंबई की लोकल ट्रेनों (local trains) से यात्रा करनेवाले यह जान लें कि अब कुछ स्टेशन्स को उन्हें नए नामों से पहचानना होगा.
- राज्य सरकार व गृह मंत्रालय ने तय किया है कि कुल 6 स्टेशन्स के नाम बदले जाएंगे.
- रेलवे का कहना है कि नाम बदले जाने का फैसला सरकार ही लेती है, रेलवे स़िर्फ उसे लागू करता ह
- कौन-से होंगे ये स्टेशन्स और क्या होंगे इनके नए नाम?
– दादर का नया नाम होगा चैत्यभूमि
– ग्रांट रोड बन जाएगा गांवदेवी
– सैंडहर्स्ड रोड हो जाएगा डोंगरी
– चर्नी रोड होगा गिरगांव
– रे रोड बनेगा घोडापदेव
– मरीन लाइन्स हो जाएगा सोनापुर - इसके अलावा सीएसटी यानी छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के आगे ‘महाराज’ जोड़ा जाएगा. वेस्टर्न लाइन में जोगेश्वरी और गोरेगांव के बीच जो नया स्टेशन है यानी ओशिवरा इलाके का स्टेशन राम मंदिर के नाम से जाना जाएगा.
- नाम बदलने पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं हैं. कुछ लोग इसे आनेवाले म्यूनिसिपल इलेक्शन से जोड़कर देख रहे हैं कि लोकल फ्लेवर ऐड करने से वोट बैंक प्रभावित हो सकता है, तो कुछ का कहना है कि नाम बदलने में समय व ऊर्जा ख़र्च करने से बेहतर होगा कि सुविधाएं बढ़ाने व बेहतर करने की दिशा में प्रयास किए जाएं.
- वैसे आम मुंबईकर तो जानता ही है कि नाम बदलने से उसके रोज़मर्रा के संघर्ष में ज़्यादा फ़र्क़ नहीं पड़नेवाला, उसे तो उसी भीड़भरी लोकल में यात्रा करनी है.
– गीता शर्मा