- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
नेशनल गर्ल चाइल्ड डे: बेटी बचाओ...
Home » नेशनल गर्ल चाइल्ड डे: बेटी...
नेशनल गर्ल चाइल्ड डे: बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ! (24 January: National Girl Child Day)

नेशनल गर्ल चाइल्ड डे: बेटी है, तो अरमान है… बेटियों से रोशन ये जहान है…
- नेशनल गर्ल चाइल्ड डे (National Girl child Day) 24 जनवरी को मनाया जाता है.
- इस मौ़के पर सोशल मीडिया पर सभी दिग्गज हस्तियां अपने विचार रख रही हैं और तमाम लोग जन जागृति के प्रयास में भी जुटे हैं.
क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय बालिका दिवस?
- भारत में लड़कियों के साथ जिस तरह का भेदभाव होता रहा है, चाहे वो उनके खान-पान से संबंधित हो या फिर पढ़ाई-लिखाई व आगे बढ़ने के अवसरों से संबंधित हो, उसके प्रति लोगों को जगाने व बेटियों को समान अवसर दिलाने की कोशिश में यह मनाया जाता है.
- सरकार की तरफ़ से इस दिन कई तरह के अभियान चलाए जाते हैं. बेटियों को आगे बढ़ाने के कई अवसरों के बारे में लोगों को बताया जाता है.
- बेटियों को सम्मान व समान अवसर की दिशा में भी कई तरह के प्रयास किए जाते हैं.
- टीवी के माध्यम से, सोशल मीडिया के ज़रिए या फिर प्रशासनिक व व्यक्तिगत स्तर पर भी जन जागृति की जाती है, ताकि बेटे व बेटी के बीच के फ़र्क़ को मिटाया जा सके और बेटियों को भी वही प्यार व सम्मान मिले, जिसकी वो हक़दार हैं.
- कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराइयां इस समाज से मिट सकें व बेटियों को बेहतर अवसर मिल सकें, यही इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य है.
- ट्विटर पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अन्य तमाम बड़ी हस्तियों ने नेशनल गर्ल चाइल्ड डे पर अपने विचार इस तरह से रखे-
We salute the skills, strengths and fortitude of the girl child.
We are proud of the accomplishments of the girl child in various fields. #NationalGirlChildDay pic.twitter.com/7icXo4lUQV— Narendra Modi (@narendramodi) January 24, 2018
On #NationalGirlChildDay , remembered this pic, taken a few days back. My own girl child, Saanvi, with 2 girl wrestlers, whole country is proud of. @geeta_phogat @PhogatRitu @Official_PWL pic.twitter.com/4mUIg8VnrO
— Sunil Taneja (@thesuniltaneja) January 24, 2018
On National Girl Child Day, let us celebrate achievements of our girl child with pride and pledge to empower them with equal opportunities. pic.twitter.com/EJFPxZiTm3
— Smriti Z Irani (@smritiirani) January 24, 2018
She is the exclamation mark in the happiest sentence that I could ever write. Daughters are angels. #NationalGirlChildDay👌👍 pic.twitter.com/T3Y4h9rHNA
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) January 24, 2018
On #NationalGirlChildDay, we reaffirm our commitment to encourage gender equality. Indian Railways is celebrating 2018 as the year for security of women & child commuters. Let us all challenge gender based stereotypes and celebrate outstanding accomplishments of the girl child. pic.twitter.com/85Vtwcju0I
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 24, 2018
यह भी पढ़ें: डैडी कूल महेंद्र सिंह धोनी पहुंचे बिटिया ज़ीवा के पहले एनुअल डे पर…