एक ओर जहां अलीबाग के 'द मेंशन हाउस रिजॉर्ट' में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल की शादी की रस्में शुरु हो चुकी हैं तो वहीं दूसरी तरफ टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के एक्टर करणवीर मेहरा अपनी गर्लफ्रेंड निधि सेठ से शादी के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं. एक्टर करणवीर मेहरा और निधि सेठ ने करीबी दोस्तों और फैमिली वालों की मौजूदगी में दिल्ली के गुरुद्वारे में शादी की है. कपल की शादी की खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करणवीर और निधि की वेडिंग सेरेमनी में उनके बेहद करीबी और खास लोग ही मौजूद थे. आपको बता दें कि करणवीर मेहरा की यह दूसरी शादी है, उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त देविका मेहरा से पहली शादी की थी, लेकिन कुछ आपसी मतभेदों की वजह से दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए. हालांकि अपनी पहली पत्नी से अलग होने के बाद करणवीर को ऐसा लगता था कि उन्हें ज़िंदगी में दोबारा किसी से प्यार नहीं होगा और न ही वो दोबारा शादी करेंगे. यह भी पढ़ें: गौहर खान और पति जैद ने एक दूसरे को दोबारा क्यों पहनाई जयमाला?(Gauahar Khan And Zaid Darbar Again Exchanged ‘Jai Mala’, Know Why!)
हालांकि करणवीर की ज़िंदगी में जब निधि सेठ आईं तो मानों उनकी ज़िंदगी में सब कुछ बदल गया. निधि सेठ के आने से करणवीर को न सिर्फ दोबारा प्यार हुआ, बल्कि उन्होंने दोबारा शादी करने का फैसला भी किया. दोनों ने कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट किया, फिर शादी के पवित्र बंधन में बंधने का फैसला किया और अब दोनों शादी के बंधन में बंधकर सात जन्मों के लिए एक-दूजे के हो गए हैं.
दिल्ली के गुरुद्वारे में शादी के दौरान जहां करणवीर शेरवानी और पगड़ी में नज़र आए तो वहीं निधि सेठ लाइट कलर के कढ़ाई वाले लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दूल्हा करणवीर और दुल्हन निधि वेडिंग आउटफिट में एक-दूसरे के साथ काफी जंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन्स को देखते हुए उन्होंने सिर्फ 30 मेहमानों को ही शादी में इनवाइट किया, लेकिन जो लोग शादी में नहीं आ सके, उनके लिए मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा जाएगा. यह भी पढ़ें: टीवी की 7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने प्यार में खाया धोखा, पर शादी करते ही बदल गई ज़िंदगी (7 TV Actresses Who Were Totally Heartbroken Post-Breakup, But Found Love After Marriage)
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान करणवीर मेहरा ने कहा था कि उन्होंने शादी के लिए कुछ डेट्स फाइनल की थीं, जिनमें से एक डेट दिसंबर 2020 की थी, लेकिन साल 2020 कोरोना वायरस महामारी के नाम रहा, इसलिए कपल ने अपनी शादी के लिए 24 जनवरी 2021 की तारीख तय की. करणवीर ने अपनी शादी की रस्मों की खूबसूरत तस्वीरें भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
23 जनवरी 2021 को करणवीर मेहरा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी के फंक्शन की खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया, जिनमें कपल कलरफुल ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद शानदार लग रहे हैं. कुछ तस्वीरों में जहां वो एक-दूसरे में खोए हुए नज़र आ रहे हैं तो कुछ तस्वीरों में उनकी जबरदस्त केमेस्ट्री देखते ही बन रही है.
हालांकि दोनों की शादी की रस्में 22 जनवरी से शुरू हो गई थीं और उनकी मेहंदी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आई थीं. करणवीर द्वारा मेहंदी सेरेमनी की जो तस्वीरें शेयर की गईं, उनमें निधि सेठ, उनकी फैमिली और दोस्त नज़र आ रहे हैं, जबकि करण और निधि पीले रंग के आउटफिट में एक-दूसरे के साथ नज़र आए. यह भी पढ़ें:‘छोटी बहू’ फेम अविनाश सचदेव गर्लफ्रेंड पलक परसवानी संग अगले साल करेंगे शादी, कभी रूबीना दिलैक संग था अफेयर (Chhoti Bahu Fame Avinash Sachdev Will Tie a Knot With Girlfriend Palak Purswani Next Year, He Had Dated Rubina Dilaik)
गौरतलब है कि दोनों की मुलाकात साल 2008 में एक ऐड की शूटिंग के दौरान हुई थी और पहली मुलाकात के कुछ समय बाद दोबारा वो एक-दूसरे से जिम में मिले. दोनों के बीच जान-पहचान बढ़ी और बातचीत के दौरान निधि ने करणवीर से पूछा कि वो क्या करते हैं तो उन्होंने बताया कि वो प्रोड्यूसर बन गए हैं. इसके बाद निधि ने उनके शो में काम करने की इच्छा ज़ाहिर की. इस तरह से दोनों के साथ काम करने का सिलसिला शुरु हुआ और धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो गए.