तेरी तस्वीर…
मैं जहां में
कुछ अनोखी चीज़
ढूंढ़ने निकला
और शहर में मुझे
सिर्फ़ आईना मिला
जो मेरी बेबसी पर
मुस्कुराता दिखा
वही
जब दिल के सामने रखा
तो बेसाख्ता
तेरी तस्वीर देख
जवाब मिल गया…
ज़िंदगी के पन्ने
दे देना
वे शब्द
मुझे जो
तुम्हारे दिल के
क़रीब होकर गुज़रे
होंगे शब्द वो
तुम्हारे लिए
अनजाने ही वो
मेरे लिए
ज़िंदगी के
पन्ने हो जाएंगे…
यह भी पढ़े: Shayeri
Link Copied