- भारत की बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु (P V Sindhu) ऐसी दूसरी भारतीय खिलाडी बन गई जिन्होंने चाइना ओपन सीरीज अपने नाम की.
- उन्होंने चीन की सुन यु को 21-11, 17 -21, 21-11 से हराकर टाइटल अपने नाम किया.
- सिंधु ने कमाल का खेल दिखाया और उनकी फुर्ती के सामने सुन यु की एक न चली.
- पहले हाफ में सिंधु खेल में पूरी तरह हावी रहीं, लेकिन दूसरे हाफ में सुन यु ने वापसी की और सिंधु को टफ फाइट दी, लेकिन आखिरी में सिंधु ने खेल को पूरी तरह अपने पक्ष में कर लिया.
- सिंधु से पहले चाइना ओपन का ख़िताब सायना नेहवाल भी वर्ष २०१४ में अपने नाम कर चुकी हैं.
- सिंधु को इस जीत के लिए
Link Copied