रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra)के रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस के इंतजार की खास वजह है रणबीर और आलिया को पहली बार स्क्रीन पर एक साथ देखना. इस फिल्म को बनाने में काफी लंबा समय लगा है. जिस पर अब फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इसका कारण रणबीर कपूर को बताया है.
रणबीर ने 'संजू' के लिए 'ब्रह्मास्त्र' को टाला - फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के डायरेक्टर और रणबीर कपूर के बेस्ट फ्रेंड अयान मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस फिल्म पर उन्होंने 9 साल काम किया है. इस फिल्म को लेकर जब उन्होंने तैयारी शुरू की थी और रणबीर को मना भी लिया फिल्म में काम के लिए. उसी दौरान रणबीर को राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' ऑफर की. ऐसे में रणबीर ने 'संजू' पर काम शुरू कर दिया, जबकि वो अयान के साथ काम करने वाले थे. इस बात पर अयान को रणबीर पर काफी गुस्सा आया था, कि मेरे प्रोजेक्ट का क्या? लेकिन रणबीर के लिए वो खुश भी थे कि उन्हें राजकुमार हिरानी के साथ काम करने का मौका मिल रहा है.
रणबीर का डिसीजन था सही - हालांकि अयान ने इस बात को माना कि उस वक्त बेशक रणबीर की फिल्म 'संजू' को तवज्जो देने वाली बात उन्हें अच्छी ना लगी हो, लेकिन बाद में जिस तरह से 'ब्रह्मास्त्र' के प्री प्रोडक्शन के काम में डिले हुआ तब उन्हें एहसास हुआ की रणबीर का फैसला एक दम सही था. वरना रणबीर को उनकी वजह से बेवजह लंबा इंतजार करना पड़ जाता और 'संजू' भी शायद उनके हाथ से निकल जाती. बता दें कि रणबीर और अयान तीसरी फिल्म साथ में कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ‘वेक अप सिड’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ में साथ में काम कर चुके हैं.
फिल्म के ट्रेलर को मिल रहा है दर्शको का अपार प्यार - फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ये फिल्म पौराणिक कथाओं पर आधारित है. अमिताभ बच्चन की आवाज और रणबीर कपूर की झलक के साथ शुरू हुए इस ट्रेलर में सर्व शक्तिशाली अस्त्र को ढूंढने की कहानी बताई गई है.
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने अब तक संभाल रखी हैं अपनी इन पुरानी यादों को (Akshay Kumar Has Kept His Old Memories Till Now)
फिल्म की स्टार कास्ट - 'ब्रह्मास्त्र' की बात करें तो इसमें रणबीर और आलिया के साथ अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म में शाहरुख खान के केमियो की भी चर्चा है. ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. आपको बता दें कि 'ब्रह्मास्त्र' पूरे भारत में तीन भागों में रिलीज होगी.