- 2 कप दूध
- 4 टीस्पून जिलेटिन
- 6 टेबलस्पून शक्कर
- 3 अंडे (जर्दी और सफेदी अलग-अलग फेंटी हुई)
- 2 टेबलस्पून ड्रिंकिंग चॉकलेट
- 1 टेबलस्पून कोको पाउडर
- आधा कप क्रीम फेंटी हुई
- सजाने के लिए 100 ग्राम स्वीटेंड फ्रेश क्रीम और अखरोट के टुकड़े
- जिलेटिन को थोड़े पानी में भिगोकर कुछ देर रखें.
- फिर एक पैन में दूध उबालकर इसमें जिलेटिन मिलाएं और गाढ़ा होने तक पकाएं.
- बीच-बीच में जिलेटिन पिघलने तक चलाएं.
- थोड़ा-सा ठंडा होने पर फेंटे हुए अंडे की जर्दी, ड्रिंकिंग चॉकलेट, कोको पाउडर और शक्कर डालकर 5 मिनट तक पकाएं.
- ठंडा करें. आइस क्यूब्स डालकर थोड़ा-सा गाढ़ा होने तक फेंटें.
- फिर क्रीम और अंडे की सफेदी डालकर थोड़ा और फेंट लें.
- मिश्रण को मोल्ड में डालकर ठंडा होने के लिए फ्रिज में रखें.
- मोल्ड से निकालकर स्वीटेंड फ्रेश क्रीम और अखरोट से सजाएं.
बिना बेक किए बनाइए केक, देखें वीडियो:
https://youtu.be/s_vL344B3hg
Link Copied