- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
स्वीट ट्रीट: ओट्स ब्राउनी बाइट्स (Sweet Treat: Oats Browni Bites)

By Poonam Sharma in Veg , Snacks & Starters , Sweets , Desserts , THEMES , Microwave , Sweets & Desserts , Kids
स्वीट खाने का मूड है लेकिन बढ़ते वज़न के कारण खा नहीं पा रहे हैं, तो उदास होने की कोई ज़रूरत नहीं है. क्योंकि हम आपके लिए लाएं हैं, ओट्स ब्राउनी बाइट्स (Oats Browni Bites). इसे खाकर आपका वज़न नहीं बढ़ेगा और आप हेल्दी भी रहेंगे. तो ज़रूर ट्राई करें ये टेस्टी ब्राउनी.
सामग्रीः
- 2 कप ओट्स
- 1/4 कप चॉकलेट सॉस
- 1 टीस्पून वेनीला एसेंस
- 3/4 कप दूध
- 1/4 टीस्पून फ्रूट सॉल्ट
- थोड़ा-सा कटा हुआ अखरोट
- चॉकलेट/कोको पाउडर (वैकल्पिक)
और भी पढ़ें: बेस्ट एवर ब्राउनी
विधिः
- ओट्स को पीस लें.
- इसमें चॉकलेट सॉस, वेनीला एसेंस और दूध मिलाकर केक के घोल जैसा बना लें.
- फिर इसमें फ्रूट सॉल्ट मिलाकर चिकनाई लगे डिश में डालें.
- ऊपर से कटा हुआ अखरोट डालकर 5 मिनट के लिए माइक्रोवेव करें.
नोट:
- आप चाहें तो इसमें चॉकलेट पाउडर या कोको पाउडर भी मिला सकती हैं.
और भी पढ़ें: चॉकलेट ब्राउनी
Summary
Recipe Name
स्वीट ट्रीट: ओट्स ब्राउनी बाइट्स (Sweet Treat: Oats Browni Bites)
Author Name
Meri Saheli Hindi Magazine
Published On