Close

हरभजन की नन्ही परी के साथ मस्ती के मूड में दिखे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulakar with harbhajan’s daughter)

Sachin Tendulkar दुनिया के गेंदबाज़ों के सपने में आनेवाले सचिन तेंदुलकर आजकल खूब मस्ती कर रहे हैं. क्रिकेट मैदान पर नहीं, बल्कि हरभजन की बेटी के साथ मस्ती करते दिखे सचिन. जैसे ही सचिन ने हरभजन की बेटी को गोद में लिया वो अंकल सचिन के गाल खींचने लगी. अमूमन हर बच्चा इस तरह की हरकत करता है. अब हिनाया को क्या पता कि वो जिसे परेशान कर रही है, वो क्रिकेट का भगवान है. वैसे सचिन भी हिनाया के साथ उसी तरह मस्ती करते दिखे. सचिन की गोद में आने के बाद बार-बार हिनाया उनका मुंह नोचने की कोशिश करती और हिनाया फिर से उनके मुंह के पास अपना हाथ ले जाती. सचिन तो एंजॉय कर रही रहे थे, साथ में वहां बैठे बाकी लोग भी बहुत ही एंजॉय कर रहे थे. सचिन ने हिनाया के साथ खेलते हुए अपनी कुछ फोटोज़ सोशल साइट पर शेयर किया. वैसे इन तस्वीरों में हरभजन या गीता बसरा नहीं दिख रही हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि दोनों पास में ही होंगी. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लोग ख़ूब पसंद कर रहे हैं और शेयर भी. आप भी देखिए ये तस्वीरें. Sachin Tendulkar Sachin Tendulkar Sachin Tendulkar ट्विटर पर सचिन ने किया था ट्वीट.  https://twitter.com/sachin_rt/status/831396470809042945

श्वेता सिंह 

Share this article