* डॉ. शावना पांड्या स्पेस में उड़ान भरनेवाली तीसरी भारतीय महिला बन गई हैं. * इसके पहले कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स ने यह उपलब्धि हासिल की थी. * नासा ने 2018 के अपने स्पेस मिशन के लिए सीएसए (सिटीज़न साइंस एस्ट्रोनॉट) प्रोग्राम के तहत 3200 लोगों में से दो लोगों को चुना, जिनमें से एक शावना हैं. * उन्होंने सीएसए में सबसे अधिक स्कोर किया था. * इस स्पेस मिशन में क़रीब 120 लोग हिस्सा लेंगे. * वे वहां पर बायो मेडिसिन व मेडिकल साइंस के एक्सपेरिमेंट्स करेंगे. * इस प्रोजेक्ट का नाम पोस्सम (POSSUM- Polar Suborbital Science in the Upper Mesosphere) है. इसमें क्लाइमेट चेंज पर स्टडी की जाएगी. * 32 साल की न्यूरो सर्जन डॉ. शावना कनाडा के अल्बर्टा यूनिवसिर्टी हास्पिटल में जनरल फिजिशियन हैं. * वे मूल रूप से मुंबई की हैं और उनका परिवार यहीं पर रहता है. * शावना एस्ट्रोनॉट व डॉक्टर के अलावा, राइटर, ताइक्वांडो की इंटरनेशनल चैंपियन व ओपेरा सिंगर भी हैं. * उन्होंने नेवी सील की ट्रेनिंग भी ले रखी है. * उन्हें मेडिसिन फील्ड से बेहद लगाव है. * शावना ने यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा से न्यूरो साइंस में बीएसई और मेडिसिन में एमडी की डिग्री ली है. * साथ ही इंटरनेशनल स्पेस यूनिवर्सिटी से स्पेस साइंस में एमएसई किया है. * अंग्रेज़ी के अलावा हिंदी और फ्रेंच लैंग्वेज पर भी उनकी अच्छी पकड़ है. * वे बचपन से ही सुपरहीरो और एस्ट्रोनॉट बनना चाहती थीं. आख़िरकार उनका सपना पूरा हुआ.
- ऊषा गुप्ता
Link Copied