Close

Shocking! एयर इंडिया की फ्लाइट के खाने में कॉकरोच! (Shocking! Cockroach found in meal served on Air India flight)

  • यक़ीन नहीं होता, एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में शिकागो जानेवाले एक पैसेंजर के खाने में कॉकरोच मिला.
  • उस यात्री ने तस्वीर के साथ जानकारी ट्विटर पर ट्वीट की थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए एयर इंडिया की तरफ़ से माफ़ी भी मांगी गई, साथ ही मामले की पूरी जांच के आदेश भी दे दिए गए.
  • इसके अलावा संबंधित केटरर को भी नोटिस दे दिया गया है कि आख़िर क्यों इस तरह की लापरवाही सामने आई.
  • इस ख़बर के सामने आते ही ट्विटर व अन्य सोशल साइट्स पर भी लोगों की प्रतिक्रियाएं तेज़ हो गईं.
https://twitter.com/shanksnews/status/799179363518267392

Share this article