Close

तो इसलिए नहीं चली रणवीर सिंह की फिल्म 83, एक्टर ने बताई वजह (So Why Did Ranveer Singh’s Film 83 Not Work, The Actor Told The Reason)

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. लगातार वो फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इसी दौरान उन्होंने अपनी पिछली फिल्म '83' की असफलता पर खुलकर बात की और बताया कि आखिर ये फिल्म चल क्यों नहीं पाई. आखिर किस वजह से इस फिल्म ने फिल्म के स्टार कास्ट और मेकर्स को इतना बड़ा झटका दे दिया.

गौरतलब है कि कबीर सिंह की फिल्म '83', 24 दिसंबर 2021 को रिलीज की गई थी. इस फिल्म के सभी कलाकार और मेकर्स को पूरी उम्मीद थी कि ये फिल्म बड़ी हिट साबित होगी, लेकिन इसके ठीक विपरीत ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई और 150 करोड़ के बड़े बजट में बनी ये फिल्म सिर्फ 120 करोड़ रूपए की ही कमाई कर पाई थी.

ये भी पढ़ें: जब कटरीना की बिकिनी तस्वीर पर पत्रकार ने सलमान से पूछा था सवाल, मिला ऐसा जवाब कि दंग रह जाएंगे आप (When The Journalist Asked Salman A Question On Katrina’s Bikini Picture, Got Such An Answer That You Will Be Stunned)

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर सिंह ने फिल्म '83' के बारे में बात करते हुए कहा कि, "83 को आप फ्लॉप फिल्म कैसे कह सकते हैं? इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ की कमाई की और ये कमाई, कोरोना के तीसरी लहर के बीच हुई. तो आप इस फिल्म को खराब टाइमिंग मान सकते हैं"

ये भी पढ़ें: क्यों महेश बाबू को अफोर्ड नहीं कर सकता बॉलीवुड, आखिर कितनी है सुपरस्टार की फीस और नेट वर्थ (Why Bollywood Can’t Afford Mahesh Babu, After All How Much Superstar’s Fee And Net Worth)

गौरतलब है कि दिसंबर 2021 को रिलीज हुई फिल्म '83' से हर किसी को काफी ज्यादा उम्मीद थी, लेकिन दिसंबर के आखिरी सप्ताह में कोरोना की तीसरी लहर काफी तेजी से आई, जिसकी वजह से लोग थियेटर में जाने से डरने लगे थे और इसका परिणाम ये हुआ कि ये फिल्म ज्यादा कमाई नहीं कर पाई.

ये भी पढ़ें: तो इसलिए रणबीर का लकी नंबर है 8, एक्टर ने खुद किया खुलासा (So That’s Why Ranbir’s Lucky Number Is 8, The Actor Himself Revealed)

जब फिल्म '83' रिलीज हुई तो इसकी ओपनिंग ही काफी खराब रही थी. फिल्म ने सिर्फ 12 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. फिल्म ने पहले सप्ताह में 71 करोड़ रूपए की कमाई की थी. वहीं फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म 102 करोड़ पर आकर रुक गई थी. अब चुकी फिल्म को बनाने में काफी लंबा चौड़ा बजट लगा था. ऐसे में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई.

बता दें कि कबीर खान की ये फिल्म रिलीज से 2 साल पहले ही बनकर तैयार हो गई थी, लेकिन कोरोना महामारी ने इस फिल्म के रिलीज को रोक रखा था. फिर काफी उम्मीद के साथ दिसंबर 2021 को फिल्म रिलीज हुई. लेकिन कोरोना की तीसरी लहर ने फिल्म को फ्लॉप बनाने में बड़ा योगदान निभा दिया. आखिरकार कबीर सिंह को इस फिल्म से सिर्फ और सिर्फ निराशा हाथ लगी.

हालांकि जिस ऑडियंस ने भी फिल्म को देखा उसने काफी पसंद किया. फिल्म में कपिल देव के किरदार को रणीवर सिंह ने निभाया था और ये फिल्म 1983 में हुए वर्ल्ड कप की कहानी पर आधारित थी. इस वजह से लोग इस फिल्म से भावनात्मक रुप से जुड़े हए थे.

Share this article