बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने फैशन के लिए पॉपुलर एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की जब से शादी हुई है, तब से वो किसी न किसी बात को को लेकर लाइम लाइट में बनी ही रहती हैं. भले ही वो फिल्मों में फिलहाल नज़र नहीं आ रही हों, लेकिन सोनम को अच्छे से पता है कि सुर्खियों में कैसे बना रहा जाता है. बिजनेस मैन आनंद आहुजा से शादी के बाद से वो ज्यादातर समय लंदन में ही बिताती हैं. ऐसे में अब उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें सोनम की खूबसूरती के साथ-साथ उनके नए ऑफिस की भी तारीफ हो रही है.
दरअसल एक्ट्रेस सोनम कपूर ने लंदन वाले ऑफिस में अपना फोटोशूट करवाया है. अपनी फोटोज के जरिये एक्ट्रेस ने अपने खूबसूरत ऑफिस की तस्वीरें भी शेयर की है, जो वाकई में बेहद आलिशान और खूबसूरत है. तो चलिये देखते हैं सोनम की वो खूबसूरत तस्वीरें -
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अपनी इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की है. इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में सोनम अपने सोफे पर खड़ी नज़र आ रही है, जिसपर लोगों की ढेर सारी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बॉलीवुड सेलेब्स भी एक्ट्रेस की इस तस्वीर पर रियक्शन दे रहे हैं. वहीं सोनम के पति आनंद आहुजा भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए.
सोनम की इस तस्वीर पर आनंद ने कमेंट करते हुए लिखा है, "अब जब भी मैं इस काउच पर बैठुंगा मुझे यही तस्वीर याद आएगी." इस कमेंट के साथ आनंद ने हार्ट और स्माइली इमोजी भी बनाई है. आनंद के इस कमेंट पर सोनम ने भी रिप्लाई किया है. सोनम ने लिखा है, "सॉरी मैं तुम्हारे काउच पर खड़ी हुई"
बता दें कि सोनम ने अपनी इस तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा कि, "मैं पहले नर्वस थी कि मैं ऑफिस और घर किसी के लिए कैसे खोलूं, फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं काबिल हाथों में हूं और मैं इन तस्वीरों को लेकर काफी एक्साइटेड हूं."