सुनील ग्रोवर बेहतरीन कॉमेडियन में से एक है इसमें कोई दो राय नहीं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जन्मदिन पर मिली बधाइयों व शुभकामनाओं के लिए सभी का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया.
दरअसल, उनका जन्मदिन कल था, लेकिन कल भी वे आराम व पार्टी की बजाय और दिनों की तरह काम ही करते रहे. बकौल सुनील-
जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद! कल मेरा जन्मदिन था, पर काम करता रहा. मुझे आमतौर पर अच्छा लगता है अगर मुझे इस दिन काम करने का मौक़ा मिले. सभी को प्यार और आभार! अपने बेटे मोहन की ओर से एक उपहार पोस्ट कर रहा हूं...
और उन्होंने अपने बेटे द्वारा बनाई गई "डायमंड राजा' कैरेक्टर की पेंटिंग भी इन भावविभारे शब्दों के साथ पोस्ट की.
यह भी पढ़ें: फिल्म समीक्षाः जातिवाद, प्यार, राजनीति के तिकड़म के बीच पनाह मांगती सी ‘धड़क 2’ (Movie Review: Dhadak 2)
अर्चना पूरण सिंह ने ग्रोवर को जन्मदिन की बधाइयां देते हुए कहा कि जन्मदिन मुबारक हो सुनील! आप एक रॉक स्टार हैं. ढेर सारा प्यार... हितेन तेजवानी ने भी जन्मदिन मुबारक हो भाई... ऐसे ही चमकते रहो.. गॉड ब्लैस यू... कहते हुए विश किया.
फैंस ने भी अपने प्यारे गुत्थी, डॉ. मशहूर गुलाटी को भर-भर कर बधाइयां दीं और प्यार लुटाया. कुछ ने तो शिकायत भी कि बिन उनके कपिल शो में उन्हें मज़ा ही नहीं आता था.
सुनील ग्रोवर को एक्टिंग और कॉमेडी करने का शौक बचपन से ही था. हरियाणा के सिरसा के मंडी डबवाली कस्बे में जन्मे सुनील ने स्कूली पढ़ाई वहीं से की. उन्होंने चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय से थिएटर में मास्टर की डिग्री ली. उन्हें पहली बार मशहूर कॉमेडियन जसपाल भट्टी ने अपने 'फुल टेंशन' शो में मौक़ा दिया था. उसके बाद सुनील ग्रोवर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. दूरदर्शन से लेकर कपिल शर्मा के कॉमेडी शोज़, फिल्में यहां तक वेब सीरीज़ में भी कई गंभीर क़िरदार निभाए. 'सनफ्लावर' में उनके संजीदा रोल को काफ़ी पसंद किया गया था.
भूमिका छोटी हो या बड़ी सुनील ने अपनी छाप ज़रूर छोड़ी. सीधी सी बात को भी वे इस कदर टेढ़ी औैर मज़ाकिया बना देते हैं कि लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं. सुनील ग्रोवर यूं ही हमेशा लोगों को हंसाते रहे यही उनके बर्थडे पर हमारी शुभकामनाएं!