Close

कटरीना कैफ से इस तरह हुई थी सलमान खान की पहली मुलाकात, नहीं जानते होंगे आप (This Is How Salman Khan’s First Meeting With Katrina Kaif Happened, You Would Not Know)

सिल्वर स्क्रीन पर कटरीना कैफ के साथ सलमान खान की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. दोनों ने साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया है. इस बात से भी हर कोई वाकिफ है कि सलमान खान कटरीना को काफी पसंद करते हैं, जिसका नतीजा ये रहा है कि उनके बीच अफेयर की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. हालांकि दोनों में से किसी ने कभी इस बारे में कोई बात नहीं की. लेकिन कहा जाता है कि जब रणबीर कपूर के साथ कटरीना के अफेयर की खबरें आने लगी तो सलमान के साथ उनका ब्रेकअप हो गया था. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये हम नहीं कह सकते. यहां हम आपको कटरीना से सलमान की पहली मुलाकात के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी दिलचस्प है.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

खुद सलमान खान ने कटरीना से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया था. सलमान के अनुसार उनकी बहन अलविरा के जरिये वो कटरीना से पहली बार मिले थे. उन्होंने कटरीना को पहली बार एरोबिक्स क्लास में देखा था. सलमान के अनुसार वर्कआउट से पहले कटरीना कैफ अपने हाथ में डबल बर्गर खाते हुए दिखाई दी थीं, जिसे देखकर वो काफी हैरान रह गए थे.

ये भी पढ़ें: छोटी सी उम्र से एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं शनाया कपूर, पिता संजय कपूर ने बताई बेटी की ट्रेनिंग जर्नी (Shanaya Kapoor Is Taking Acting Training From A Young Age, Father Sanjay Kapoor Told Her Daughter’s Training Journey)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

वहीं एक बार सलमान खान की बहन अलवीरा ने कटरीना कैफ को सलमान के जन्मदिन पर इनवाइट किया था. जब कटरीना ने सलमान को देखा तो वो शर्टलेस थे. ऐसे में बिना शर्ट के सलमान को देख कर कटरीना को खूब हंसी आ गई थी. इस बारे में भी सलमान खान ने ही बताया था. उन्होंने कहा था कि वो शॉवर लेकर बाहर आए थे और उन्हें नहीं पता था कि मेहमान पहले से ही उनका इंतजार कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: सान्या मल्होत्रा ने कॉलेज में नहीं किया एक भी क्लास अटेंड लेकिन हो गईं ग्रेजुएट, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Sanya Malhotra Did Not Attend A Single Class In College But She Graduated, You Will Be Stunned To Know)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

सलमान ने बताया था कि कटरीना से उनकी पहली मुलाकात ने उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया था कि वो सुंदर महिला (कटरीना कैफ) कौन थी दो उनकी जन्मदिन पार्टी में आई थीं. जब सलमान से कटरीना की पहली मुलाकात हुई थी, तो उस समय वो मात्र 18 साल की थीं. वो सलमान की बहनों को पहले से ही जानती थीं, लेकिन सलमान से उनकी मुलात बाद में हुई थी.

ये भी पढ़ें: तो इस वजह से रणबीर और आलिया ने की इतनी जल्दी बेबी प्लानिंग, एक्टर ने खुद बताई ये खास वजह (So Because Of This Ranbir And Alia Did Baby Planning So Soon, The Actor Himself Told This Special Reason

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

कटरीना ने फिल्म 'बूम' से साल 2003 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई छोटे-मोटे रोल किए. लेकिन सलमान खान के साथ फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' से उन्हें इंडस्ट्री में अपनी असली पहचान मिली थी. इसके बाद उन्होंने सलमान के साथ कई फिल्मों में काम किया और खूब नाम कमाईं. जहां तक कटरीना कैफ के वर्क फ्रंट की बात है तो जल्द ही फिल्म 'फोन भूत' में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वो सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में भी नजर आने वाली हैं, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

Share this article