Close

लौह पुरुष सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन! (Tribute to sardar patel on his punya tithi)

  31-October-1875-15-December-1950
  • लौह पुरुष (iron man) के तौर पर जाने जानेवाले सरदार वल्लभ भाई पटेल (sardar patel) को उनकी पुण्य तिथि पर हम याद व नमन करते हैं.
  • सरदार पटेल का जन्म ३१ अक्टूबर १८७५ को हुआ था और १५ दिसम्बर १९५० को वो हमें अलविदा कह गए थे.
  • स्वतंत्रता संग्राम में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी और भारत की आज़ादी के बाद वो देश के प्रथम गृह मंत्री व उप प्रधानमंत्री बने थे.
  • बारदौली कस्बे में ज़ोरदार व सशक्त सत्याग्रह करने के बाद उन्हें सरदार कहा जाने लगा और इस तरह वो सरदार पटेल बनें.
  • आज़ादी के बाद विभिन्न रियासतों में बनते भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम भी सरदार पटेल ने बखूबी किया और उसके बाद ही उन्हें लौह पुरुष भी कहा जाने लगा.
  • उनकी पुण्य तिथि पर हम उन्हें नमन करते हैं.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम बड़े लीडर्स ने उन्हें याद किया.
https://twitter.com/narendramodi/status/809216186109992964 https://twitter.com/arunjaitley/status/809230805163601921 https://twitter.com/OfficeOfRG/status/809259491661213697

- गीता शर्मा

Share this article