Link Copied
भज्जी की बेटी ने जॉन्टी रोड्स की बेटी को बुलाया ब्रेकफास्ट पर (When Hinaya Meets India)
आईपीएल शुरू हो चुका है. मैदान पर तो आप खिलाड़ियों के मैच का आनंद लेते होंगे, लेकिन मैदान के बाहर आपने बहुत कुछ मिस किया. जी हां, स़िर्फ मैनजेमेंट ही विदेशी खिलाड़ियों का स्वागत नहीं करता, बल्कि हमारे भारतीय क्रिकेटर्स के क्यूट बच्चे भी अपना फर्ज़ निभाना जानते हैं. अब देखिए न, मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच जॉन्टी रोड्स अपनी फैमिली के साथ यहां आए हैं और मैच में बिज़ी हैं. ऐसे में उनकी बेटी इंडिया का ख़्याल रखने के लिए कोई स्पेशल है.
मुंबई इंडियंस के बॉलर हरभजन सिंह की बेटी हिनाया ने अपने विदेशी दोस्त इंडिया को सुबह नाश्ते पर इन्वाइट किया. हरभजन सिंह ने दोनों की क्यूट पिक को अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया. इस फोटो में जॉन्टी की बेटी कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रही है, जबकि भज्जी की बेटी हिनाया उससे हाथ मिलाने की कोशिश कर रही है. दोनों बेहद क्यूट लग रही हैं.
वैसे भज्जी की बेटी भले ही छोटी हैं, लेकिन वो कोई भी पार्टी मिस नहीं करतीं. मुंबई इंडियंस के 10 साल होने पर मुकेश अंबानी ने अपने घर पर एक पार्टी रखी, जिसमें सभी प्लेयर्स शामिल हुए. क्यूट हिनाया भी यलो फ्रॉक में इस पार्टी में शामिल हुईं.
आइए, देखते हैं हिनाया की क्यूट पिक्चर्स.