Close

Cricket: Women’s T20 एशिया कप2016- पाकिस्तान को रौंदकर भारत ने दर्ज की जीत! (Women’s aisa cup final- India defeated Pakistan)

Cricket: Women's T20 एशिया कप 2016 में भारत ने कमाल कर दिया. फ़ाइनल में पाकिस्तान को हराकर बड़ी जीत अपने नाम की. ग़ौरतलब है कि पूरी सिरीज़ में भारत ने हार का मुँह नहीं देखा और फ़ाइनल में भी अपने उत्कृष्ट खेल से सबका दिल जीत लिया! भारत ने 17 रनों से आसान जीत दर्ज की. भारत की ओर से कैप्टन मिताली राज ने 65 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए. इस जीत के लिए पूरी टीम को बधाई!

- गीता शर्मा

Share this article