बॉस के फेवरेट बनने के 10 स्मार्ट टिप्स (10 Ways To Become Your Boss’s Favourite Employee)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
क्या आप अपने बॉस के फेवरेट है? अगर नहीं, तो परेशान होने की कोई बात नहीं है. हम यहां पर आपको बता रहे हैं कुछ ईज़ी टिप्स, जिन्हें ध्यान में रखकर आप बन सकते हैं अपने बॉस के फेवरेट एंप्लाई.
1. अगर आप अपने और अपने बॉस के बीच पॉज़िटिव व फ्रेंडली रिलेशनशिप बनाना चाहते हैं, तो हमेशा उन्हें मुस्कुराकर विश करें.
2. ऑफिस ही नहीं आउट ऑफ ऑफिस भी, जहां कहीं आपके बॉस आपको मिलें, उनसे नज़रें चुराने की बजाय उन्हें विश करें.
3. अगर आप अपने बॉस का दिल जीतना चाहते हैं, तो कोई भी ज़िम्मेदारी लेने से हिचकिचाएं नहीं.
4. बॉस को ख़ुश करने का सबसे इंर्पोटेंट फॉर्मूला है कि आप अपना असाइमेंट/प्रोजेक्ट समय से पहले नहीं तो डेडलाइन पर पूरा करें. इससे उनका आप पर विश्वास बढ़ेगा और आपकी काबिलियत भी दिखाई देगी.
5. अगर आप अपने बॉस पर अपना इंप्रेशन जमाना चाहते हैं, तो अपना काम डेडलाइन पर पूरा करें, इससे उन्हें आपका काम के प्रति कमिटमेंट भी दिखेगा.
और भी पढ़ें: बॉस बनने पर कैसे संभालें सहकर्मियोेंं को?
6. जिस प्रोजेक्ट या असाइमेंट पर बॉस का इंस्टे्रट हो, आप भी उसमें अपना इंस्ट्रेट क्रिएट करें. उस प्रोजेक्ट पर होमवर्क भी करें, जिससे बॉस को यह महसूस हो कि आप उनके काम में वास्तव में मदद करना चाहते हैं.
7. असाइमेंट के प्रति हमेशा पॉजिटिव रिप्लाई करें.
8. बाक़ी कलीग्स चाहे इसे चापलूसी समझें, लेकिन इसमें आपका फ़ायदा ही है, नुक़सान नहीं.
9. मीटिंग के दौरान अगर आप बॉस से कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो ऐसा सवाल पूछे, जिससे उन्हें आपकी इंटेलीजेंसी का पता चले. इससे बास का ध्यान आपकी तरफ़ ज़रूर आकर्षित होगा.
10. हमेशा बॉस के ऑफिस से निकलने के बाद ही आप ऑफिस से निकलें, वरना बॉस यह समझने लगेंगे कि आपकी काम में रुचि नहीं है.
और भी पढ़ें: कैसे हैंडल करें झगड़ालू कलीग्स को?