Close

15 समर बेडरूम डेकोरेटिंग आइडियाज़ (15 Summer Bedroom Decorating Ideas)

Bedroom Decorating Ideas समर में अगर आप अपने बेडरूम (Bedroom) को कूल और सॉफ्ट लुक देना चाहते हैं, तो यहां पर बताए गए डेकोर टिप्स (Decor Tips) अपनाएं... 1.बेडरूम को न्यू लुक देने के लिए कलर्स के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट करें. 2. लाइट कलर्स गर्मी के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं, इसलिए बेडरूम को लाइट कलरवाले कर्टन, पिलो कवर और बेडशीट से सजाएं. 3. गमियों में घर को कूल लुक देने के लिए नीला और एक्वा कलर्स से डेकोर करें. 4. रूम को  फ्रेश लुक देने के लिए फ्लोरल थीम का चुनाव करें. 5. बेडरूम की एक वॉल को क्रिएटिव लुक दें. 6. क्रिएटिव लुक देने के लिए एक वॉल पर आर्ट वर्क, पेंटिंग्स, वॉलपेपर, फैमिली फोटो या कपल फोटोज़ लगाएं. Bedroom Decorating Ideas 7. बिस्तर को आरामदायक बनाने के लिए कॉटन व लिनेन फैब्रिकवाली बेडशीट का चुनाव करें. और भी पढ़ें: लिविंग रूम के लिए 28 समर डेकोर आइडियाज़ (28 Summer Decor Ideas For Living Room) 8. वारों को ख़ूबसूरत लुक देने के लिए सी ग्रीन, एक्वा ग्रीन, पॉटपूरी ग्रीन और चिक लाइम कलर्स का चुनाव करें. Bedroom Ideas 9. नेचुरल कलर और मटेरियलवाले हैंडीक्राफ्ट आइटम्स से घर में समर लुक क्रिएट करें. 10. बेडरूम में रखी साइड टेबल या कॉफी टेबल पर ताज़े फूलों से सजा वास रखें, ताकि बेडरूम में फूलों की ख़ुशबू महकती रहे. 11. अगर बेडरूम स्पेशियस है, तो एक कॉर्नर में बड़ा प्लांट रखें. यदि बेडरूम छोटा है, तो उसकी विंडो या बालकनी में छोटे-छोटे गमले रखें. Bedroom Decorating Tips 12. फ्रेश प्लांट्स की जगह आर्टिफिशियल प्लांट्स भी रख सकते हैं. 13. आउटडोर एरिया में बच्चों के बैठने के लिए मल्टी व ब्राइट कलर्सवाले रग्स बिछाएं. आउटडोर एरिया को सजाने के लिए वह बेस्ट ऑप्शन है. 14. गर्मियों में बालकनी व आउटडोर एरिया को सजाने के लिए लाइटिंग अरेंजमेंट करें. लाइटिंग अरेंजमेंट के लिए वहां पर छोटे बल्ब की लड़ियां, कलरफुल लाइट्स और थीम बेस्ड लाइट लगाएं. 15. लाइटिंग के लिए स़फेद बल्ब का यूज़ करें. ये सभी डेकोरेटिंग स्टाइल में सूट करते हैं. और भी पढ़ें: आईने से दें होम डेकोर को नया लुक (Transform Your Home Decor With Mirrors)

- पूनम शर्मा

Share this article