Close

डायनिंग रूम के लिए 9 वास्तु टिप्स (9 Vastu Tips For Dining Room)

Vastu Tips For Dining Room वास्तु (Vastu) के अनुसार, डायनिंग रूम (Dining Room) बनवाने से अन्न-धन में बढ़ोतरी होती है. अगर आप भी अपने घर (Home) में धन-धान्य की बढ़ोतरी चाहते हैं, तो यहां पर बताए गए वास्तु टिप्स (Vaastu Tips) को अपनाएं और फिर देखिए उनका प्रभाव. Best Vastu Tips 1. डायनिंग रूम बनवाने के लिए पूर्व, दक्षिण और पश्‍चिम दिशा शुभ होती है. आप अपनी सुविधानुसार किसी भी एक दिशा का चुनाव कर सकते हैं. 2. डायनिंग रूम की दीवारों को कलर कराने के लिए पिंक या ऑरेंज कलर का चुनाव करें. ये दोनों कलर डायनिंग रूम के लिए शुभ होते हैं. Dining Room Vastu 3. डायनिंग रूम के लिए अगर संभव हो तो अलग से कमरे का चुनाव करें. Vastu Tips For Dining Room 4. डायनिंग टेबल को दीवार से सटाकर रखने की ग़लती न करें. इसे कमरे के बीचोंबीच रखें. 5. बाथरूम के बगल में डायनिंग रूम या डायनिंग टेबल सेट न करें. और भी पढ़ें: हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए बेडरूम में रखें ये 6 चीज़ें (6 Things To Keep In Your Bedroom For Marital Bliss) 6. घर में अन्न-धन की वृद्धि के लिए डायनिंग रूम के उत्तर, उत्तर-दिशा या पूर्व दिशा की दीवार पर आईना लगाएं. Vastu Tips For Dining 7. राउंड शेप वाले डायनिंग टेबल को प्राथमिकता दें. Vastu Tips For Dining Room 8. नुकीले किनारेवाले डायनिंग टेबल न ख़रीदें. Vastu Tips For Home 9. मुख्य द्वार के ठीक सामने डायनिंग टेबल न रखें. और भी पढ़ें: 5 फेंगशुई प्लांट्स, जिन्हें लगाने से होगा धन लाभ (5 Feng Shui Money Attracting Plant)

 - नागेंद्र शर्मा

Share this article