- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
सैनिटरी नैपकिन डिस्पेंसर लगानेवा...
Home » सैनिटरी नैपकिन डिस्पेंसर लग...
सैनिटरी नैपकिन डिस्पेंसर लगानेवाला पहला रेलवे स्टेशन बना भोपाल (Bhopal Becomes First Railway Station To Install Sanitary Pad Dispenser)

इन दिनों नारी की पर्सनल हाइजीन को लेकर अधिक जागरूकता दिखाई जा रही है, जिसमें सैनिटरी नैपकिन भी एक है. अब भोपाल देश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन बन गया है, जो रेलवे स्टेशन पर सैनिटरी नैपकिन डिस्पेंसर की सुविधा उपलब्ध करा रहा है. हैप्पी नारी नामक इस वेंडिंग मशीन से मात्र पांच रुपए में दो नैपकिन प्राप्त कर सकते हैं. यह डिस्पेंसर भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर महिला प्रतिक्षालय के सामने लगाया गया है.
भोपाल रेलवे महिला कल्याण संघ ने आरुषी सामाजिक संस्था की पहल व सहयोग से इस प्रशंसनीय कार्य की शुरुआत की है. उनकी भविष्य में इटारसी, बीना आदि स्टेशनों पर भी इस तरह की मशीन लगाए जाने की योजना है.
इस सैनिटरी डिस्पेंसर से एक बार में 75 सैनिटरी नैपकिन निकाल सकते है. शुरुआती दौर में कुछ ही घंटों में मशीन से क़रीब छह सौ पैड निकाले गए. इसमें कोई दो राय नहीं कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महिला यात्रियों के लिए यह एक बेहतरीन उपहार है.
यह भी पढ़े: पीरियड्स- गर्व से कहिए ये दाग़ अच्छे हैं
यह भी पढ़े: ब्लड डोनेट करें, हेल्दी रहें
सार्थक पहल
* सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी कोर्ट के परिसर में तीन सैनिटरी नैपकिन डिस्पेंसर लगाने के आदेश दिए गए हैं.
* ग़ौर करनेवाली बात यह है कि कोर्ट में लगभग एक हज़ार महिला अधिक्ताएं हैं.
* साथ ही कोर्ट कार्यालय में 250 महिलाएं भी काम करती हैं.
– ऊषा गुप्ता
यह भी पढ़े: महिलाओं के लिए टॉप 3 सेफ डेस्टिनेशन
यह भी पढ़े: मंत्रों का हेल्थ कनेक्शन