Close

अपने घर के लिए चुनें सही फर्नीचर (Choosing The Right Furniture For Your Home)

Furniture Ideas For Home ट्रेंडी सोफा सेट लेना हो स्टाइलिश टेबल-कुर्सियां, कंफर्टेबल बेड हो या फिर शानदार आलमारी, बात जब फर्नीचर ख़रीदने की आती है, तो कई ज़रूरी बातों का ध्यान रखना पड़ता है, मसलन, स्टाइल, रंग, मटेरियल, डिज़ाइन और साइज़. इस बार आप भी फर्नीचर (Furniture) ख़रीदने से पहले इन बातों पर ग़ौर करें और यक़ीन मानिए आपके मेहमान तारीफ़ किए बिना नहीं रह पाएंगे. बेड सिलेक्शन टिप्स Furniture Ideas For Home - बेड लेते समय अपने बेडरूम की साइज़ का ध्यान रखें, क्योंकि बेड रखने के बाद भी इतनी जगह बचनी चाहिए कि आलमारी आदि रखने के लिए पर्याप्त जगह हो. - बेड लेना चाहते हैं, तो स़िर्फ बेड लेने की बजाय आप सोफा कम बेड ले सकते हैं, जो कम जगह में भी आपके उतने ही काम आएगा, जितना बड़ जगह में. - बेड ऐसा लें, जिसके निचले हिस्से को आप स्टोरेज की तरह भी इस्तेमाल कर सकें. इसमें आप अपने ज़रूरी सामान रख सकते हैं. Bedroom Ideas - सबसे ज़रूरी बात जो ध्यान में रखनी है वो यह कि आपका बेड कंफर्टेबल हो, ताकि आपको सुकून की नींद आए. - आपका बेड स्टाइल और कंफर्ट का कॉम्बीनेशन होना चाहिए. - आप किस तरह का मैट्रेस इस्तेमाल करते हैं, वह भी ध्यान में रखें. स्प्रिंग या फोम के मैट्रेसेस के लिए बेड अलग-अलग होने चाहिए. सोफा सिलेक्शन टिप्स Sofa Selection Tips - सोफा ख़रीदने व़क्त लंबाई-चौड़ाई के साथ-साथ गहराई का भी ध्यान रखें, क्योंकि लंबे लोगों के लिए सोफे में अच्छी गहराई होनी चाहिए, जबकि छोटे कद के लोगों के लिए ज़्यादा गहराई सही नहीं. - सोफे की ऊंचाई का भी ध्यान रखें. सोफे पर बैठते व़क्त पैरों को ज़मीन पर अच्छा सपोर्ट मिलना चाहिए. और भी पढ़ें: - सोफे का कवर फिक्स है या रिमूवेबल यह भी देखें, क्योंकि रिमूवेबल कवर को साफ़ करना बेहद आसान हो जाता है. - सोफे के आर्म बहुत मोटे नहीं होने चाहिए, वरना वो कंफर्टेबल नहीं होते. - स्टाइल के साथ-साथ कलर का भी ख़ास ख़्याल रखें. - कुशन और पिलो किस मटेरियल के मिल रहें हैं, उनका भी ध्यान रखें. और भी पढ़ें: 19 फर्नीचर सिलेक्शन टिप्स (19 Furniture Selection Tips) चेयर सिलेक्शन टिप्स - आजकल मार्केट में वुडेन से लेकर फाइबर, प्लास्टिक और मेटल की कई वेरायटीज़ की कुर्सियां मिलती हैं. - मेटल की कुर्सियों में कुछ समय बाद ज़ंग लग जाता है, जिससे वो अच्छी नहीं दिखती, इसलिए इन्हें अवॉइड करें. - फाइबर की कुर्सियां मज़बूत व लाइट वेट होती हैं, इसलिए ज़्यादातर लोगों की पसंद यही होती हैं. - अगर घर में बच्चे हैं, तो वुडेन सबसे सेफ आइडिया है. फाइबर की हल्की कुर्सियों से बच्चे गिर भी सकते हैं, इसलिए वुडेन ही बेस्ट है. टेबल सिलेक्शन टिप्स Furniture Ideas - डाइनिंग टेबल, स्टडी टेबल आदि ख़रीदते व़क्त अपनी ज़रूरतों को ध्यान में रखें. - डाइनिंग टेबल ख़रीदते व़क्त घर में सदस्यों की संख्या को ध्यान में रखकर ही टेबल ख़रीदें. - टेबल ऐसे हों, जिन्हें आसानी से सा़फ़ किया जा सके. - इनके मेंटेनेंस में कोई प्रॉब्लम न आए, इसका ध्यान रखें. - टेबल का टॉप वुडेन, ग्लास, फाइबर किस मटेरियल का है, वो भी ध्यान रखें. ऑनलाइन सिलेक्शन - आजकल ऑनलाइन ऐसी कई बेवसाइट्स हैं, जिन पर जाकर आप अपना मनपसंद फर्नीचर बस एक क्लिक पर ख़रीद सकते हैं. - वेबसाइट्स पर आपको काफ़ी अच्छी वेराइटीज़ मिल जाती हैं, जिससे आपके लिए सिलक्क्शन और आसान हो जाता है. - वेबसाइट्स पर एक्सक्लूज़िव डिज़ाइनर सेट्स भी आपको बड़ी आसानी से मिल जाते हैं. - वेबसासट्स की होम डिलीवरी बहुत अच्छी होती है, इसलिए आपको ज़्यादा साोचना नहहीं पड़ता. - फेस्टिवल्स के दौरान काफ़ी अच्छा डिस्काउंट व सेल आदि रहती है, जिससे आपको अच्छा ऑफर मिल सकता है. - इसके अलावा आप कुछ ऐप्स डाउलोड करके भी फर्नीचर ख़रीद सकते हैं. और भी पढ़ें: स्मार्ट सोफा सिलेक्शन आइडियाज़ (Smart Sofa Selection Ideas)

Share this article