बदलते वक्त के साथ टीवी अभिनेत्रियों में भी काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिलते हैं. कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जो पहले तो काफी सिंपल रहती थीं, लेकिन जैसे जैसे उनका फेम बढ़ता गया उनका स्टाइल भी बदलता चला गया. वहीं कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिनका बोल्डनेस दिन ब दिन बढ़ता चला जा रहा है, तो वहीं टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रियां भी हैं जो हैं तो काफी ज्यादा फेमस लोकिन उन्होंने अब तक खुद को बोल्ड और रिवीलिंग कपड़ों से दूर रखा है. लेकिन इनका ड्रेसिंग सेंस इतना लाजवाब होता है कि अच्छे अच्छे उनके सामने फीके नज़र आए. चलिये हम आपको टीवी की 5 ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं, तो बोल्ड और रिवीलिंग आउटफिट्स से दूर रहती हैं.
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.
दिव्यांका त्रिपाठी दहिया - टीवी की सबसे ज्यादा फेमस एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार दिव्यांका त्रिपाठी दहिया की जितनी तारीफ की जाए कम है. उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत सीरियल 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' से की थी. अपने पहले शो से ही दिव्यांका ने ऑडियंस के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी. इसके बाद लगातार उनकी पॉप्युलैरिटी बढ़ती ही चली गई. दिव्यांका हर तरह के आउटफिट्स पहनती हैं, लेकिन वो कभी भी बोल्ड और रिवीलिंग कपड़े नहीं पहनतीं. उनका कहना है कि वो रिवीलिंग कपड़ों में कंफर्टेबल फील नहीं करती हैं.
दीपिका कक्कड़ - टीवी के काफी फोमस सीरियल 'ससुराल सिमर का' में अपने दमदार अभिनय से घर-घर में अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो जितनी शानदार एक्ट्रेस हैं, उनकी खूबसूरती उतनी ही बेमिसाल है. लेकिन आपने दीपिका कक्कड़ को भी कभी बोल्ड और रिवीलिंग कपड़ों में नहीं देखा होगा. शुरुआत से ही वो रिवीलिंग कपड़ों और इंटिमेट सीन से दूर रहना पसंद करती हैं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी आप देखेंगे कि वो ज्यादातर ट्रेडिशनल सलवार सूट में ही नज़र आती हैं.
ये भी पढ़ें: 8 मौके, जब पायल रोहतगी की हुई जमकर थू थू (8 Occasions, When Payal Rohatagi Was Thrashed Fiercely)
परिधि शर्मा - टीवी सीरियल 'जोधा अकबर' में जोधा का किरदार निभाकर परिधि शर्मा ने हर किसी का दिल जीत लिया था. वो टीवी इंडस्ट्री का काफी लोकप्रिय चेहरा बन चुकी हैं. दीपिका और दिव्यांका की तरह परिधि भी सिंपल लाइफ जीने में विश्सास रखती हैं. उन्हें भी रिवीलिंग कपड़ों से दूर रहना ही पसंद है.
दीपिका सिंह गोयल - टीवी का काफी फेमस सीरियल 'दीया और बाती हम' में दीपिका सिंह गोयल ने पत्नी, बहु और एक दमदार पुलिस अफसर का यादगार और दमदार किरदार निभाकर हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था. दीपिका हर मामले में परफेक्ट हैं. वो एक्टिंग के मामले में जितनी माहिर हैं, उतनी ही खूबसूरत भी. लेकिन दीपिका को भी बोल्ड और रिवीलिंग कपड़ों से काफी ज्यादा परहेज है। वो भी इस तरह के कपड़ों में फम्फर्टेबर फील नहीं करती हैं.
कृतिका सेंगर - टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर भी आज के समय में किसी नाम की मोहताज नहीं हैं. कृतिका को भी आपने कभी रिवीलिंड कपड़ों में नहीं देखा होगा, क्योंकि इन्हें इंटिमेट सीन और बोल्ड कपड़े जैसी चीजों से काफी ज्यादा परहेज है. वो ज्यातर ट्रेडिशनल कपड़े पहनना ही पसंद करती हैं.