Close

Top 4 किड्स प्लैनेट (Top 4 Kids Plannet)

एग्ज़ाम के बाद बच्चों को रिफ्रेशमेंट की ज़रूरत होती है. ऐसे में उन्हें कुछ ऐसी जगहों की सैर कराएं, जिससे वो पूरे साल के लिए रिचार्ज हो जाएं. तो चलिए चलते हैं किड्स प्लैनेट की सैर पर. Kids Amusement Park
हैलो किटी थीम पार्क, जापान
सालों से आप सभी का मनोरंजन करने वाली किटी की दुनिया भी बहुत रोमांचक है. जापान के टोक्यो में स्थित ये हैलो किटी पार्क आपके बच्चे को रोमांच से भर देगा. तो देर किस बात की इस छुट्टी बच्चे को सैर कराएं किटी वर्ल्ड की. ये एक इंडोर थीम पार्क है. कैसे जाएं? दिल्ली, मुंबई आदि महानगरों से आप जापान की राजधानी टोक्यो पहुंच सकते हैं. इसके बाद आप वहां से टामा सेंटर रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर वहां से किटी थीम पार्क पहुंच सकते हैं. मुख्य आकर्षण - हैलो किटी बोट राइड - किटीज़ हाउस - फूड मशीन रेस्टोरेंट - फेस्टिवल प्लाज़ा Kids Amusement Park Must Do - हैलो किटी थीम पार्क की सभी राइड्स का आनंद अवश्य लें. - किटी कैफे में बैठकर कॉफी ज़रूर पीएं. - हैलो किटी प्लेन से सफ़र करें. - हैलो किटी बस की सैर भी आपके लिए मज़ेदार होगी. - टोक्यो में बने हैलो किटी स्टोर पर ज़रूर जाएं. यहां 8 फिट की किटी आपका स्वागत करने के लिए खड़ी रहेगी. शॉपिंग भी है ज़रूरी किटी वर्ल्ड में जाने के बाद शॉपिंग ज़रूर करें. किटी की दुनिया से अपने बच्चों के लिए बहुत-सी चीज़ें ख़रीदें. Kids Amusement Park यह भी पढ़ें: न्यू ईयर सेलिब्रेशन: नहीं बना कोई प्लान, ऐसे करें एंजॉय
पेप्पा पिग वर्ल्ड, इंग्लैंड
इंग्लैंड के हैम्पशायर में 140 एकड़ में बना पेप्पा पिग वर्ल्ड कार्टून पेप्पा पिग पर आधारित है. यह थीम पार्क बच्चों को कार्टून की दुनिया की सैर कराती है. 60 से अधिक राइड्स वाला ये थीम पार्क बच्चों के साथ-साथ आपका भी मनोरंजन करने के लिए तैयार है. कैसे जाएं? पेप्पा पिग वर्ल्ड पहुंचने के लिए आप दिल्ली, मुंबई, चेन्नई आदि महानगरों से सीधे हीथ्रो इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भर सकते हैं. एयरपोर्ट से लोकल कैब के ज़रिए आप डेढ़ घंटे में पिग वर्ल्ड पहुंच जाएंगे. Kids Amusement Park राइड्स पेप्पा पिग वर्ल्ड में जाने के बाद बच्चों के साथ आप भी राइड करना न भूलें. कुछ मुख्य राइड्स इस प्रकार हैं: - विंडी कैसल राइड - ग्रैंडपा पिग्स लिटिल ट्रेन - ग्रैंडपा पिग्स बोट ट्रिप - पेपाज़ बिग बलून राइड - मिस रैबिट्स हेलिकॉप्टर फ्लाइट मुख्य आकर्षण - मम्मी पिग एंड डैडी पिग - पेप्पाज़ हाउस - द स्कूल - ग्रैंडपा पिग्स हाउस - पेप्पाज़ टॉय शॉप
फोटोग्राफी है ज़रूरी पेप्पा पिग वर्ल्ड में जाने के बाद सभी राइड्स का आनंद ज़रूर लें. राइड्स करते समय फोटो निकालना न भूलें.
Kids Amusement Park डिज़्ज़ी वर्ल्ड, चेन्नई
चेन्नई से 35 किलोमीटर दूर ईस्ट कोस्ट रोड पर बना डिज़्ज़ी वर्ल्ड देश के बड़े अम्यूज़मेंट पार्क में से एक है. 45 एकड़ में बना ये पार्क बच्चों के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन है. पढ़ाई के प्रेशर को कम करने के लिए बच्चों को यहां ज़रूर ले जाएं. कैसे जाएं? किसी भी शहर से आप फ्लाइट/ट्रेन/बस/कार के माध्यम से चेन्नई पहुंच सकते हैं. उसके बाद वहां से डिज़्ज़ी वर्ल्ड जा सकते हैं. Kids Amusement Park यह भी पढ़ें: Top 4 कूल एंड अमेज़िंग वॉटर किंगडम राइड्स - बैट मैन जेट - डिज़्ज़ी एक्सप्रेस - टोरा स्पिन - एलिफैंट सफ़ारी - ग्रैनी बग - रॉकेट टावर मुख्य आकर्षण - रेन ट्री - ट्री हाउस - कार्निवल गेम्स - इमैजिन
Kids Amusement Park
वन्ड्रेला पार्क, कोचि
बच्चों को मैजिकल चीज़ें बहुत पसंद आती हैं. ऐसे में उन्हें कोचि का वन्ड्रेला अम्यूज़मेंट पार्क बहुत पसंद आएगा. बच्चों के साथ फन टाइम स्पेंड करना चाहते हैं, तो कोचि के इस पार्क में ज़रूर जाएं. कोचि शहर से 12 किलोमीटर दूर पल्लिक्कर पहाड़ी की चोटि पर बना ये पार्क आपके हॉलिडे को और भी मज़ेदार बनाने के लिए तैयार है. कैसे जाएं? वन्ड्रेला अम्यूज़मेंट पार्क पहुंचने के लिए आप देश के किसी भी महानगर से सीधे फ्लाइट के ज़रिए कोचि एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं. एयरपोर्ट से लोकल वेहिकल के ज़रिए आप आसानी से पार्क पहुंच सकते हैं. ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो कोचि रेलवे स्टेशन नज़दीकी रेलवे स्टेशन है. Kids Amusement Park राइड्स - फ्लाइंग अम्मू - बलून टॉवर - हैप्पी कंगारू - मैजिक प्लेन - जंपिंग फ्रॉग मुख्य आकर्षण - बलराम केव - रॉकिन टग - एक्सडी मैक्स - म्यूज़िकल फाउंटेन एंड लेज़र शो - सिनेमैजिक राइड
अधिक ट्रैवल आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें: Travel Articles

Share this article