Close

वार्षिक राशिफल 2018 (Yearly Horoscope 2018)

वार्षिक राशिफल 2018, Yearly Horoscope 2018 मेष (ARIES) लव लाइफः मेष राशिवालों के लिए साल 2018 कुछ ज़्यादा ही रोमांटिक रहेगा. शुक्र ग्रह की शुभ छाया इस क्षेत्र में तरोताज़ा रखेगी, पर अगस्त माह थोड़ा ठंडा गुज़रेगा. करियरः व्यापार हो या जॉब, दोनों में ही सफलता मिलने के पूरे आसार हैं. अच्छा होगा कि आप समय की क़ीमत समझें, क्योंकि यह साल आपके लिए सौभाग्यदायक है. हेल्थः सावधानी की बहुत ज़रूरत है. सूर्य का प्रभाव परहेज़ में सहयोग देगा. फिर भी खानपान का पूरा ख़्याल रखें, अन्यथा स्वास्थ्य साथ नहीं देगा. लकी नंबरः 6, 8, 9 व 10 लकी कलरः लाल, ऑरेंज और सुनहरा पीला लकी डे: शुक्रवार, गुरुवार और शनिवार वृष (TAURUS) लव लाइफः प्रेम की परिभाषा ‘देना जानती है, लेना नहीं’, इसलिए आप अपने परिवार से प्रेम की चाह कम ही रखें, कोशिश करें कि आप उन्हें भरपूर प्रेम दें, तो साल अच्छा बीतेगा. करियरः पार्टनरशिप से उतना लाभ नहीं होगा, जितना कि आप अपेक्षा रखेंगे. आपको परामर्श दिया जाता है कि आप ग़ुस्से में कोई निर्णय न लें, अन्यथा बड़ा नुक़सान हो सकता है. हेल्थः पुरानी बीमारी परेशान कर सकती है, पर आपकी अच्छी आदतें बात बिगड़ने नहीं देंगी. संभव हो, तो प्राणायाम ज़रूर करें, आंख संबंधी बीमारी आपकी चिंता को बढ़ा सकती है. लकी नंबरः 1, 3, 5, 7 और 9 लकी कलरः गुलाबी, क्रीम, स़फेद, हरा और नीला लकी डेः शुक्रवार मिथुन (GEMINI) लव लाइफः जनवरी से सितंबर तक का समय प्रेमपूर्ण कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने में गुज़रेगा. इसके बाद व्यावसायिक व्यस्तता थोड़ा प्रभावित करेगी, पर जीवनसाथी अपनी समझदारी से स्थिति को संभाल लेंगे. करियरः आप भी अच्छी तरह से जानते हैं कि ‘मेहनत और ईमानदारी से किया गया काम निश्‍चित ही अच्छे फल देता है’ यह बात इस साल गुरु एवं मंगल की वजह से आप पर लागू होगी. हेल्थः मानसिक रोग आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं. व्यर्थ के तनावों से दूर रहें. ख़ुश रहने का प्रयास करें. लकी नंबरः 3 और 5 लकी कलरः पीला, हल्का नीला और स़फेद लकी डेः गुरुवार और बुधवार कर्क (CANCER) लव लाइफः प्यार और मोहब्बत की बातें ज़्यादा भावुक बनाकर रखेंगी, पर पारिवारिक ज़िम्मेदारी की उपेक्षा आपकी लव लाइफ में बाधा डाल सकती है. करियरः कितना भी ज़्यादा और कितनी भी जल्दी आमदनी की स्कीम या प्रपोजल आपके सामने आए, पर आप ध्यान न दें, क्योंकि इस वर्ष उन सभी से नुक़सान होने की पूरी संभावना है. हेल्थः गुरु की दृष्टि पेट संबंधी रोग में कुछ राहत देगी, फिर भी जीभ के स्वाद पर संयम बनाए रखें. वैसे नवंबर माह के अलावा पूरा साल सामान्य व्यतीत होगा. लकी नंबरः 2,5, 7 और 9 लकी कलरः लाल, क्रीम, स़फेद और हल्का पीला लकी डेः रविवार और सोमवार यह भी पढ़े: 45 फेंगशुई टिप्स से लाएं घर में सुख-समृद्धि यह भी पढ़े: सकारात्मक जीवन के लिए वास्तु टिप्स सिंह (LEO) लव लाइफः मार्च और अक्टूबर का महीना लव लाइफ में तनाव लेकर आएगा. इसके अलावा आपका पूरा साल हंसी-ख़ुशी गुज़रेगा. करियरः शेयर मार्केट में नुक़सान होगा. पार्टनर से कहासुनी हो सकती है. बेहतर होगा कि आप अपने काम पर ही ध्यान दें, उसी से अधिक लाभ होगा. हेल्थः अपने शरीर पर अधिक ध्यान दें, ख़ासकर स्वास्थ्य की दृष्टि से. ध्यान रहे, अपनी शारीरिक क्षमता के अनुसार ही काम करें. जहां तक संभव हो, दूसरों के विवाद में हस्तक्षेप न करें यानी बेवजह का कोई ख़तरा मोल न लें. लकी नंबरः 1, 3, 4 और 9 लकी कलरः लाल, पीला और गोल्डन लकी डेः मंगलवार और बुधवार कन्या (VIRGO) लव लाइफः आपका शांत और हंसमुख स्वभाव आपकी लव लाइफ को मज़ेदार बनाने में कोई कमी नहीं रखेगा. अपरिचित लोगों पर जल्दी विश्‍वास न करें. करियर: भूलकर भी किसी को कर्ज़ न दें और न ही किसी की गारंटी लें, क्योंकि मंगल ग्रह आपको परेशानी में डाल सकता है. अतः पूरी सावधानी बरतें. हेल्थः साल भर में दो-तीन माह के अंतराल में थकावट महसूस होगी, पर वैसे कुल मिलाकर स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. यदि आप किसी डॉक्टर द्वारा बताई गई दवा आदि ले रहे हैं, तो लेते रहें, उसमें कोई लापरवाही न बरतें. लकी नंबरः 3, 6, 7 और 8 लकी कलरः स़फेद, हल्का नीला और गुलाबी लकी डेः बुधवार तुला (LIBRA) लव लाइफः पूरा साल काफ़ी उतार-चढाव भरा है. एक लव लाइफ ही आपमें उमंग-उत्साह बनाए रख सकती है. बुध और गुरु की दृष्टि नए लोगों से दूरी बनाए रखने के संकेत दे रही है, जो आपके लिए उचित रहेगा. करियरः जॉब में अगस्त माह तक प्रमोशन हो जाएगा. यदि आप व्यापार कर रहे हैं, तो भरपूर लाभ की संभावना बन रही है. उम्मीद व हौसला बनाए रखें. हेल्थः कार्य की अधिकता के कारण कमरदर्द की तकलीफ़ बढ़ सकती है. सूर्य का दुष्प्रभाव आंखों की रोशनी में कमी ला सकता है, शेष सामान्य है. लकी नंबरः 1, 2 और 7 लकी कलरः स़फेद, हल्का नीला, गुलाबी और पीला लकी डेः रविवार और सोमवार वृश्‍चिक (SCORPIO) लव लाइफः काम और वासना का दुष्प्रभाव साल के प्रारंभ के दो महीने रहेगा. शेष पूरा साल अच्छा गुज़रेगा यानी आपकी लव लाइफ संतोषजनक रहेगी. करियरः एक्सपोर्ट-इंपोर्ट के काम में लाभ मिलेगा. पुराना रुका हुआ पैसा अप्रत्याशित तरी़के से प्राप्त होगा. नए जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं. हेल्थः बार-बार खांसी और ज़ुकाम की शिकायत हो सकती है, इसलिए सावधानी बरतें. वैसे कोई विशेष चिंता की बात नहीं है. लकी नंबरः 3, 5 और 9 लकी कलरः लाल, पीला और गोल्डन लकी डेः बुधवार और गुरुवार यह भी पढ़े: टॉप 25 वास्तु टिप्स: बिना तोड़-फोड़ के कैसे दूर करें वास्तु दोष?  यह भी पढ़े: धन प्राप्ति के लिए 25 Effective वास्तु टिप्स धनु (SAGITTARIUS) लव लाइफः प्रेम का उन्माद धीरे-धीरे वृद्धि की ओर अग्रसर होता रहेगा. सितंबर माह में कोई अपरिचित काफ़ी क़रीब आ सकता है. सावधानी बरतें, अन्यथा भावनात्मक जीवन में उथल-पुथल मच सकती है. करियरः जॉब परिवर्तन के योग बन रहे हैं, वैसे वर्तमान मैनेजमेंट आपसे संतुष्ट है. बहस से बचें. नया निवेश कर सकते हैं. पूरा साल अच्छा है. हेल्थः एक्सरसाइज़ नियमित रूप से करें. थोड़ी-सी भी लापरवाही स्वास्थ्य बिगाड़ सकती है. अधिक शक्कर और नमक का सेवन न करें. लकी नंबरः 5, 6 और 9 लकी कलरः हल्का हरा, मल्टी कलर और पीला लकी डे: बुधवार और शुक्रवार मकर (CAPRICORN) लव लाइफः शुक्र का प्रभाव अक्टूबर माह को थोड़ा उदासीन करेगा. इसके अतिरिक्त पूरे साल लव लाइफ मज़ेदार व ख़ुशनुमा गुज़रेगी. करियरः धन संबंधी कार्य में लाभ होगा. पुराना निवेश भरपूर लाभ देकर जाएगा. ओवर ट्रेडिंग या ओवर कमिटमेंट आपको संकट में डाल सकते हैं, इसलिए सोच-समझकर कमिटमेंट करें. हेल्थः दांत से जुड़ी बीमारियां परेशान कर सकती हैं, इसलिए किसी अच्छे डॉक्टर के संपर्क में रहें. लकी नंबरः 6, 8 और 9 लकी कलरः स़फेद, लाल और नीला लकी डेः मंगलवार और शनिवार कुंभ (AQUARIUS) लव लाइफः लव लाइफ में गहरा आपसी जुड़ाव आपके पूरे साल को रोमांचित बनाए रखेगा. जीवनसाथी से भरपूर प्यार और साथ मिलेगा, जिसके चलते बाहर घूमने का प्रोग्राम बन सकता है. करियरः चंद्र और शुक्र की युती आपकी कल्पना शक्ति से लाभ के प्रबल योग बना रहे हैं. यदि आपका काम शृंगार या शो बिज़नेस का है, तो आप इस साल मुना़फे में रहेंगे. हेल्थः आवश्यक काम को कल पर नहीं टालें, अन्यथा पेंडिंग काम आपकी मानसिक और शारीरिक स्थिति को कष्टमय बना सकते हैं. लकी नंबरः 2, 3, 5 और 9 लकी कलरः पीला और लाल लकी डेः गुरुवार और शुक्रवार मीन (PISCES) लव लाइफः रोमांस आपकी कमज़ोरी रहेगी. जीवनसाथी का पूरा ख़्याल रखें, थोड़ी-सी भी असावधानी आपका पूरा साल ख़राब कर सकती है. विपरीत लिंगवाले व्यक्तियों के प्रति आपका झुकाव रहेगा. करियरः मन को शांत रखकर अपने करियर पर ध्यान दें, बेकार की बहस आपको नुक़सान पहुंचा सकती है. वैसे यदि आप मैन्यूफैक्चरिंग में हैं, तो धन में वृद्धि होगी. हेल्थः ब्लड प्रेशर और डायबिटीज़ संबंधी बीमारी थोड़ा-बहुत परेशान कर सकती है. पैर में मोच या घाव की संभावना है. सावधानी और संयम की सख़्त ज़रूरत है. लकी नंबरः 1, 4 और 5 लकी कलरः पीला, गुलाबी, क्रीम और स़फेद लकी डेः गुरुवार और रविवार

डॉ. प्रेम गुप्ता (वास्तु और हस्तरेखा विशेषज्ञ) [email protected]

हर रोज़ का राशिफल जानने के लिए यहां पर क्लिक करेंः DAILY HOROSCOPE
[amazon_link asins='B00DVCTVRM,B0757MBKBP,B01LZTFBCJ,B076NW7TVH' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='a52bfd0b-ea31-11e7-b832-d355488c8407']    

Share this article